.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज में BSL-2 लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया

प्रदेश के 10 राजकीय एवं 03 निजी मेडिकल कॉलेज में एक साथ शुभारंभ हुआ, सीएम योगी ने आजमगढ़ को दी बधाई 

लैब खुल जाने से रोज 150 सैंपल्स की जांच हो सकेगी तथा 24 घंटे के अंदर रिजल्ट मिलेगा

आजमगढ़ 31 अगस्त-- राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ के माइक्रोलॉजी विभाग में BSL-2 लैब का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गयाl इसी के साथ ही प्रदेश के 10 राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इसका शुभारंभ किया गया।
इस लैब के खुल जाने से प्रतिदिन 150 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी तथा सैंपल से 24 घंटे के अंदर रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए एक टीम की तैनाती की गई है, जिसके नोडल ऑफिसर विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ0 प्रतीक्षा श्रीवास्तव, लैब इंचार्ज आतोष त्रिपाठी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ0 दिलशाद, डॉ0 अनिल यादव, डॉ0 तनु विस्ट, डॉ0 ममता सिंह, डॉ0 राहुल शुक्ला, डॉक्टर फरहत फातिमा एवं 10 लैब टेक्नीशियन है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लैब पूरी पारदर्शिता एवं क्षमता के साथ कार्य करें एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराएं और इस कार्य मे लगे लोगों का प्रशिक्षण करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ के लोगों को बधाई दीl इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 आरपी वर्मा, सीएमओ डॉक्टर एके मिश्रा उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment