.

.

.

.
.

आजमगढ़: मुठभेड़ में प्रतिबंधित पशु वध की तैयारी में जुटे 02 गिरफ्तार, 03 फरार

मुबारकपुर पुलिस ने पकड़ा, एक मवेशी, देशी तमन्चा, कारतूस  व 02 अदद चाकू बरामद

आजमगढ़ : बीती रात को पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान क्रम में थाना मुबारकपुर पुलिस द्वारा ग्राम बनकट से मो. जाहिद के ट्यूबवेल प्रतिबंधित मवेशी के वध की तैयारी कर रहे दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से एक देशी तमन्चा व कारतूस 303 बोर , 02 अदद चाकू तथा एक  मवेशी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में दिनांक 23.8.020 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर ,उ.नि. मधूसूदन चौरसिया मय हमराही टीम द्वारा चेकिग के दौरान प्रतिबंधित मवेशी काटने की तैयारी की सूचना पर ग्राम बनकट स्थित मो. जाहिद के ट्यूबवेल से 02 जभियुक्तो बलिस्टर पुत्र रियाज उर्फ राजा निवासी बनकट थाना मुबारकपुर और शहनवाज पुत्र अब्दुल हसीब निवासी सिरसाल थाना रानी की सराय को पुलिस मुठभेड़ में रात 02 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर 03 अन्य भाग निकले जिनकी पहचान मो. जाहिद पुत्र हसनैन निवासी बनकट थाना मुबारकपुर , तालिब पुत्र निजामुलहक निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर और शाहनवाज पुत्र शेराज अहमद निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर के रूप में हुई है । अभियुक्त बलिस्टर के कब्जे से 01 अदद देशी तमन्चा व कारतूस बरामद किया गया तथा मौके से 02 अदद चाकू व सुम्ही बरामद किया गया  । पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर गोवंश को काटकर लुक छिप कर बेचते है। इसी पैसे से हम लोग अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment