.

.

.

.
.

100 शैय्या संयुक्त मैटरनिटी चिकित्सालय अतरौलिया एल-2 अस्पताल घोषित

डीएम ने अस्पताल का निरीक्षण कर बेड बढ़ाने, सीसीटीवी और सभी कमरों में माइक सिस्टम लगाने के निर्देश दिए

एल-1 अस्पताल बने दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा में 50 और बेड व कंट्रोल रूम के लिए 04 कमरे बढ़ाये गए

आजमगढ़ 11 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा 100 शैय्या बेड संयुक्त मैटरनिटी चिकित्सालय, अतरौलिया का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत 100 शैय्या संयुक्त मैटरनिटी चिकित्सालय अतरौलिया को एल-2 अस्पताल घोषित किया गया है। इसके प्रथम तल पर 20 बेड, द्वितीय तल पर 25 बेड तथा तृतीय तल पर 25 बेड की व्यवस्था की जा रही है। सभी तलों पर 4-4 शौचालय उपलब्ध हैं, सभी तलों के सभी कमरों में सीसी टीवी कैमरा लगाये गये हैं। इसमें 20 बेड आईसीयू के लिए उपलब्ध हैं, 35 आक्सीजन बेड उपलब्ध हैं, 04 वेण्टीलेटर हैं तथा 04 प्राइवेट वार्ड हैं, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर 04 और बढ़ाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी को सभी तलों के एल-2 अस्पताल घोषितहैं, जिसके माध्यम से डाक्टरों द्वारा कोई संदेश देना होगा तो माइक द्वारा दिया जा सकता है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने 10 सफाई कर्मियों को भी अटैच करने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त किया जा सके। एल-2 अस्पताल में एक कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहाॅ से सीसी टीवी व माइक को कन्ट्रोल किया जायेगा।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा दुर्गा जी इण्टर कालेज सेहदा का निरीक्षण किया गया। दुर्गा जी इण्टर कालेज में दो विंग हैं, यूपी बार्ड व सीबीएसई बोर्ड है। कोविड-19 के दृष्टिगत इसमें यूपी बार्ड को एल-1 अस्पताल, जिसमें 50 बेड लगाये गये हैं, जिलाधिकारी ने इसमें 50 बेड और जोड़ने के लिए निर्देश दिये। इस विद्यालय में कुल 16 कमरे हैं। यहाॅ भी जिलाधिकारी ने सीसी टीवी कैमरा, सफाई कर्मियों की व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने प्रबंधक दुर्गा जी इण्टर कालेज, को इस आपदा की घड़ी में सहयोग करने की अपील किया है तथा सीबीएसई बोर्ड के 04 कमरों को भी चिकित्सकों व कर्मचारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं, जिसमें सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा तथा कन्ट्रोल रूम बनाया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, एसडीएम अतरौलिया दिनेश कुमार मिश्रा, चिकित्सा प्रभारी 100 शैय्या बेड संयुक्त मैटरनिटी चिकित्सालय, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment