.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 45 नए कंटेन्मेंट जोन बने, अधिकांश शहर में....

कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद प्रशासन ने चिन्हित किये हॉटस्पॉट

आजमगढ़ 11 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 08 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-बैंक ऑफ बड़ौदा वाली गली से आनन्द हास्पिटल वाली गली तक मु0 मुकेरीगंज नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 2-धोबी गली से निसवां कालेज तक का क्षेत्र मु0 पहाड़पुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-रिजवान के मकान से नेसार के मकान तक का क्षेत्र मु0 बाजबहादुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 4-श्रीमती चन्द्रावती के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम समेंदा तहसील सदर, 5-सिधारी थाने के पीछे गली हड़हा बाबा रोड मु0 सिधारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-ओमप्रकाश सिंह के मकान से राजेश सिंह के मकान तक का क्षेत्र ग्राम मझगांवा तहसील सदर, 7-अब्दुल अजीज के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम तिवारीपुर तहसील सदर, 8-इसरार अहमद के मकान के आस पास का क्षेत्र रूदरी मोड़ ग्राम सेठवल तहसील सदर, 9-संजय कुमार मौर्या के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम खैरातपुर तहसील सदर, 10-अरूण कुमार श्रीवास्तव के मकान से पन्नालाल सेठ के मकान के पीछे तक ग्राम कोडर अजमतपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 11-वृद्धा आश्रम से सुदामा दूबे एडवोकेट के मकान तक मु0 आराजीबाग नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 12-बदरका पुलिस चौकी से एसएन सिंह के मकान तक मु0 बदरका नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 13-रंजीत सिंह के घर के आस पास का क्षेत्र केन्द्रीय विद्यालय ग्राम हीरापट्टी तहसील सदर, 14-परमानन्द मिश्रा के घर के आसपास का क्षेत्र ग्राम हीरापट्टी, तहसील सदर, 15-श्रीपत के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम सठियांव तहसील सदर, 16-श्रीमती अनन्या छाबरा के घर के आस पास का क्षेत्र मु0 मातबरगंज नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 17-डॉ0 बनर्जी के सामने रितमन चन्द्र के मकान के आस पास का क्षेत्र मु0 आसिफगंज नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 18-सरोज हास्पिटल से चैरसिया रेडिमेट सेन्टर तक मु0 सिधारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 19-संदीप यादव के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम मझगांवा तहसील सदर, 20-ओमप्रकाश के घर के आस पास का क्षेत्र बन्धन प्वाइंट के बगल वाली गली अशोका नगर करतालपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 21-आनन्द के घर के आस पास का क्षेत्र मिश्रा मार्केट जहानागंज तहसील सदर, 22-नसीम के मकान से रंजन सिंह के मकान तक मु0 पाण्डेय बाजार नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 23-आशीष के मकान के आस पास का क्षेत्र ग्राम रामपुर तहसील सदर, 24-ज्ञानी राम के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम खलीलाबाद तहसील सदर, 25-लालजी के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम सम्मोपुर तहसील सदर, 26-राकेश के घर के आस पास का क्षेत्र मौर्या बस्ती ग्राम गौरडीह, 27-संजय उपाध्याय के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम बड़ी हरैया तहसील सदर, 28-रामहर्ष चैहान के घर से संदीपचन्द के घर तक मु0 नरौली नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 29-आशीष के घर के आस पास का क्षेत्र मु0 दलसिंगार नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 30-तन्वी के घर के आस पास का क्षेत्र मु0 रैदोपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 31-अनिल कुमार के घर के आस पास का क्षेत्र मु0 मातबरगंज नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 32-अवनीश के घर के आस पास का क्षेत्र मु0 रैदोपुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 33-अरूण कुमार के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम दौलताबाद तहसील सदर, 34-लालचन्द यादव के मकान के आस पास का क्षेत्र ट्रांसफार्मर वाली गली ग्राम घोरठ तहसील सदर, 35-उदय मैरेजहाल के सामने वाली गली से अब्दुल मन्नान खान के मकान तक मु0 पूराजोधी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 36-जयप्रकाश के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम दरौरा तहसील सदर, 37-अकील अहमद के घर के आस पास का क्षेत्र ग्राम मड़या तहसील सदर, 38-दीनदयाल के घर के आस पास राजस्व ग्राम खोजापुर तहसील फूलपुर, 39-दिलसाद के घर के आस पास राजस्व ग्राम उदपुर तहसील फूलपुर, 40-अनुसूचित जाति बस्ती पूर्वी टोला राजस्व ग्राम उमरी गनेशपुर तहसील मेंहनगर, 41-अनुसूचित जाति बस्ती (पश्चिमी) राजस्व ग्राम मद्धूपुर तहसील निजामाबाद, 42-राजस्व ग्राम मठमोहन तहसील सगड़ी, 43-नगर पंचायत अजमतगढ़ वार्ड नं0 8 तहसील सगड़ी, 44-राजस्व ग्राम अहिरौली (मुस्लिम बस्ती) तहसील सगड़ी, 45-राजस्व ग्राम जमीन कपारगढ़ के मजरा बस्ती तहसील सगड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment