.

.

.

.
.

डीआईजी कार्यालय में नौ हुए संक्रमित,जानिए और कहां बढ़ा कोरोना...

परिक्षेत्रीय कार्यालय में संक्रमित मिले लोगों को होम आईसोलेशन में भेज कर परिसर को सैनिटाइज किया गया - एसपी,आजमगढ़

आजमगढ़ : सोमवार को आई 69 कोरोना संक्रिमतों में से पुलिस परिक्षेत्रीय कार्यालय के 09 लोग भी शामिल हैं । वहीं जहानागंज ब्लाक के रामपुर में 10 लोग और पॉजिटिव निकले हैं । सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि सोमवार को 69 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। डीआईजी कार्यालय में सोमवार को अधिकारियों,कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इस दौरान 75 लोगों का टेस्ट किया गया। 66 की रिपोर्ट निगेटव आई। जबकि डीआईजी के पीआरओ ,डिस्पैच शाखा ,शिकायत प्रकोष्ठ के कर्मचारी सहित,दो आरक्षी, महिला आरक्षी,आरक्षी चालक, ,स्वीपर की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। वैसे ये सभी लोग लक्षण विहीन थे । एसपी कार्यालय ने सूचना दी कि पाजीटिव पाये गये उक्त सभी अधि0/ कर्म0 को 14 दिवस के होम कोरोन्टाइन पर भेजा गया हैं तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय एवं परिसर को सेनीटाइज कराया जा रहा है। इसी तरह जहानागंज ब्लाक के रामपुर में रविवार को एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद गांव में संक्रमण और बढ़ गया । सीएचसी प्रभारी डॉ. धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि रामपुर गांव में दस और लोगों पाजिटिव पाए गए हैं। ठेकमा ब्लाक के बरदह, ठेकमा में भी तीन लोग संक्रमित पाए गए। सगड़ी तहसील के जमीन कपारगढ़ गांव में भी एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment