.

.

.

.
.

डीएम ने सेनिटाईजेशन हेतु फायर सर्विस वाहनो को हरी झण्डी दिखा रवाना किया

02 दिन के विशेष अभियान में शहर और मुबारकपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों और बाजारों का होगा सैनिटाइजेशन- राजेश कुमार, डीएम

आजमगढ़ 08 अगस्त-- जनपद आजमगढ़ में कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु में दिनांक 24 मार्च 2020 से ही लगातार फायर सर्विस जनपद आजमगढ़ द्वारा नगर निगम के सहयोग से जनपद के हाटस्पाट क्षेत्रों, संवेदनशील क्षेत्रों, बाजार क्षेत्र, आवासीय स्थान एवं अन्य स्थान पर सेनेट्राईजिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक फायर सर्विस वाहनो द्वारा जनपद के कुल 912 स्थानो पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय से 02 दिवस के विशेष अभियान के तहत सेनिटाईजेशन हेतु फायर सर्विस के वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि फायर सर्विस के वाहनों द्वारा आज रोडवेज सड़क कोतवाली आजमगढ़, बड़ादेव से चैक आजमगढ़, तकिया से पहाड़पुर आजमगढ़, पहाड़पुर से मुकेरीगंज, सदर अस्पताल सम्पूर्ण परिसर आजमगढ़, सदर हास्पिटल गेट से इमरजेंसी तक, क्षय रोग सदर आजमगढ़, ट्रामा सेण्टर आजमगढ़, सदर अस्पताल रोड आजमगढ़, आईसोलेशन वार्ड सदर, कोविड-19 कन्ट्रोल रुम सदर आजमगढ़, आयुष विंग 108 की गाड़िया आजमगढ़, सदर अस्पताल से दलालघाट आजमगढ़, दलालघाट से पाण्डे बाजार आजमगढ़, पीएनबी चैराहा आजमगढ़, लाल डिग्गी तिराहा आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक नगर आवास आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आवास आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आवास आजमगढ़, सिधारी कन्टेनमेंट जोन आजमगढ़, रैदोपुर आजमगढ़, कलक्ट्रेट आजमगढ़, रोडवेज आजमगढ़, नगर पालिका आजमगढ़, नरौली तिराहा आजमगढ़, हरबंशपुर आजमगढ़, शंकर तिराहा आजमगढ़, लाईफ लाईन कन्टेनमेंट जोन आजमगढ़, हाईडील चैराहा, ब्रम्हस्थान परिसर, अली नगर मुबारकपुर, थाना मुबारकपुर का सम्पूर्ण परिसर, अमीलो खास मुबारकपुर, मोम्मदाबाद मुबारकपुर, बवाली मोढ़ मुबारकपुर, शांती चैक मुबारकपुर, रसूलपुर मुबारकपुर, नेवादा रोड मुबारकपुर, अम्बेडकर नगर मुबारकपुर, रोडवेज चैक मुबारकपुर, नगर निगम मुबारकपुर, कटरा रोड मुबारकपुर का सेनेटाइजेशन किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment