.

.

.

.
.

आजमगढ़ : ज़िले में कुल 183 बाढ़ प्रभावित गांव है, 62 का सम्पर्क मार्ग कटा - डीएम

एनडीआरएफ की टीम के साथ अब तक 340 नावें लगाई गई हैं- राजेश कुमार, डीएम

पीएससी की फ्लड बटालियन और 10 मेडिकल टीमें भी लगायी गयी

आजमगढ़ 21 अगस्त-- जनपद आजमगढ़ के सरयू नदी (घाघरा) में आई बाढ़ के परिणामस्वरूप जनपद की प्रभावित हुई तहसील सगड़ी क्षेत्र एवं बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ किये गये एवं किये जा रहे खोज, बचाव एवं राहत कार्याें के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने विस्तार से बताया।
उन्होने बताया कि बाढ़ से 01 ग्राम में कटान हो रही है, जल भराव से कृषि प्रभावित 58 ग्राम हैं एवं जल भराव से आबादी प्रभावित तथा कृषि प्रभावित 62 ग्राम हैं तथा 62 ऐसे ग्राम हैं, जिनका बाढ़ से सम्पर्क मार्ग कट गया है, इस प्रकार कुल 183 बाढ़ प्रभावित ग्राम हैं, जिसमें राहत/बचाव कार्य किया जा रहा है। बाढ़ से अब तक 63686 जनसंख्या प्रभावित हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 12 ग्रामों के निवासियों को बाढ़ शरणालय पर लाया गया है। उन्होने बताया कि 65 बाढ़ शरणालय की स्थापना की गई, जिसमें 07 संचालित हैं। अब तक बाढ़ शरणालयों में रहने वालों की संख्या 514 है एवं बाढ़ से 776 पशु प्रभावित हुए हैं।
उन्होने बताया कि अब तक कुल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रफल 60266.55 हे0, प्रभावित कुल कृषि योग्य भूमि 6920 हे0, कटान प्रभावित क्षेत्रफल 21.2 हे0 है। उन्होने यह भी बताया कि बाढ़ से पूर्णतया क्षतिग्रस्त पक्के मकानों की संख्या 06, आंशिक क्षतिग्रस्त पक्के मकानों की संख्या 02, आंशिक क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों की संख्या 01, क्षतिग्रस्त झोपड़ियों की संख्या 55 है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 340 नावें लगाई गई हैं, जनपद में बाढ़ को देखते हुए 01 एनडीआरएफ की टीम लगायी गयी है एवं 02 पीएससी की फ्लड बटालियन लगाई गया है, 10 मेडिकल टीमें लगायी गयी हैं। इसी के साथ ही 10 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं, अब तक 35286 पशुओं का टीकाकरण हुआ है, उन पशुओं के लिए अब तक 433.70 कु0 भूसा वितरित किया गया है, एवं 11000 परिवारों में 55 हजार ली0 मिट्टी के तेल का वितरण किया गया है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment