.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 20 अगस्त की रिपोर्ट पर बनाये गए 38 कंटेन्मेंट जोन

आजमगढ़ 21 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 20 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-बरखू राम के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम आजमपुर, तहसील सदर, 2-पंकज चैहान के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बेनपुर, तहसील सदर, 3-सतीश चन्द के घर के आस पास का क्षेत्र राजस्व ग्राम पठखौली तहसील सदर, 4-राधेश्याम मिश्रा के मकान के आस पास का क्षेत्र, मु0 शिवाजी नगर बिलरिया की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-सत्यनरायन के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम सराय ताजुद्दीन, तहसील सदर, 6-कन्हैया के घर के आस पास का क्षेत्र, मु0 बागेश्वर नगर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-शबाना बानो के घर के आस पास का क्षेत्र, नाई बस्ती, राजस्व ग्राम गिरधरपुर, तहसील सदर, 8-रामधारी के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नेवादा, तहसील सदर, 9-छोटई राम के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम किशुनदासपुर, तहसील सदर, 10-त्रिपुरानी के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम समेंदा, तहसील सदर, 11-अजीत यादव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम भटौरा, तहसील सदर, 12-मुमताज के घर से शाहिद के घर तक, मुहल्ला बदरका, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ 13-रोहित के घर के आस पास का क्षेत्र, मुहल्ला नरौली, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 14-विजय प्रकाश को आवंटित आवास सं0-01 ब्लाक-ए, मुहल्ला रैदोपुर कालोनी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 15-छोटू मोदनवाल के घर के आस पास का क्षेत्र, रोडवेज, मुहल्ला बागेश्वर नगर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 16-संजीव उपाध्याय का आवास सं0-डी 37, मुहल्ला रैदोपुर कालोनी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 17-एसपी सिंह के घर के आस पास का क्षेत्र, पुराना पावर हाउस के पीछे, मुहल्ला रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 18-नरेन्द्र प्रजापति के घर के आस पास का क्षेत्र, मुहल्ला सिधारी पश्चिमी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 19-शिवचरन के घर से रामू सदस्य के घर तक, वार्ड नं0 9 मु0 गौरीशंकर नगर, नगर पंचायत महराजगंज, 20-दिनेश कुमार मौर्य पुत्र दुर्बल के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम पवई, तहसील फूलपुर, 21-सुरेन्द्र कुमार पुत्र छोटेलाल के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बखरिया, तहसील फूलपुर, 22-मा0 विधायक फूलपुर के आवास के अगल-बगल का क्षेत्र, राजस्व ग्राम अम्बारी, तहसील फूलपुर, 23-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम कनैथा, तहसील निजामाबाद, 24-गोर्साइं बस्ती, राजस्व ग्राम दुर्वासा, तहसील निजामाबाद, 25-पंडिताना बस्ती, राजस्व ग्राम बसिला जप्ती माफी, तहसील निजामाबाद, 26-वार्ड नं0 5 लोहिया नगर, नगर पंचायत कटघर लालगंज, 27-मियां बस्ती राजस्व ग्राम दौना, तहसील लालगंज, 28-कोहार बस्ती राजस्व ग्राम अहिरौली, तहसील लालगंज, 29-लोहरान, बस्ती राजस्व ग्राम बेला, तहसील लालगंज, 30-राजेश के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम ईश्वरपुर पवनी, तहसील बूढ़नपुर, 31-सिपाही आवास पुलिस चैकी बूढ़नपुर, तहसील बूढ़नपुर, 32-उमाशंकर के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम कोयलसा, तहसील बूढ़नपुर, 33-रामनयन शर्मा के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम नोनावें, तहसील बूढ़नपुर, 34-बिनोद श्रीवास्तव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम सरैया, रतनावें तहसील बूढ़नपुर, 35-मजरा राय बस्ती, अखिलेश राय के घर से नीरज राय के घर तक, राजस्व ग्राम बछऊर खुर्द, तहसील सगड़ी, 36-राजेश गिरि के घर से तूफानी राजभर के घर तक, राजस्व ग्राम पूरा बालनरायन, तहसील सगड़ी, 37-प्रमोद वेल्डिंग की दुकान से राजा मिठाई की दुकान तक, राजस्व ग्राम छत्तरपुर खुशहाल, तहसील सगड़ी, 38-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम मउकुतुबपुर, तहसील सगड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment