.

.

.

.
.

रौनापार पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा कांग्रेस ने एसपी आफिस पर किया प्रदर्शन


कांग्रेस जिला सचिव पर हुये प्राणघातक हमले में थानाध्यक्ष रौनापार ने साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज किया - प्रवीण सिंह, जिलाध्यक्ष

आजमगढ़ 7 अगस्त 2020 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने कांग्रेस जिला सचिव राजीव मिश्रा के ऊपर हुये प्राणघातक हमले में थानाध्यक्ष रौनापार की संदिग्ध भूमिका के विरोध में काग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री चौराहा नेहरू हाल होते हुए एसपी ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को संबोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को सौंपा । जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जनपद में अपराध चरम पर है पुलिस अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है जनपद में थाने नीलाम हो रहे हैं । पुलिस गरीब जनता से धन उगाही कर रही है । कांग्रेस के जिला सचिव राजीव मिश्रा के ऊपर प्राणघातक हमला हुआ सिर पर गंभीर चोट आई राजीव मिश्रा की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय ने बीएचयू रेफर कर दिया लेकिन थानाध्यक्ष गंभीर घटना के बावजूद साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज कराये और अपराधियों को बचाने में लगे है, कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करे। राजीव मिश्रा और उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय । लापरवाही की जांच कर दोषी पुलिस के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाय। अन्यथा कांग्रेस पार्टी सबूतों के साथ जनपद मे पुलिस एवं अपराधियो के सांठ गांठ की भूमिका के संदर्भ मे बड़ा आदोलन करने के लिये बाध्य होगी । ज्ञापन
 देने वालो में बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव पुनवासी प्रजापति, दिनेश यादव, मुन्नू यादव, ओकार पाण्डेय, रविकांत त्रिपाठी, हरिकेश मिश्रा, देवमुनि राजभर,अजीत रायविवेक राय, संतोष कुमार, जगदम्बिका चतुर्वेदी, अमर बहादुर यादव, अजीज इमाम, अमरजीत यादव, स्वदेश गुप्ता, काजी अकीलुहमान, रविशंकर पाण्डेय, अंशू राय, अरविंद जैसवार, शुरेश यादव, दिनेश राम, अब्दुल रहमान, सुरेश राजभर, ओमप्रकाश सरोज, सीमा भारती, तबरेज, जितेन्द्र आदि लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment