.

.

.

.
.

साहब ! तय स्थान की जगह प्रधान ने अपने घर के पास बनवा लिया सामुदायिक शौचालय

अजमतगढ़ ब्लाक के सवरूपुर रसीदाबाद गांव निवासियों ने कमिश्नर और डीएम से लगाई गुहार

आजमगढ़। ग्राम प्रधान पर जनहित की अनदेखी करते हुए अपने घर के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए गुरूवार को सवरूपुर रसीदाबाद के ग्रामीणों ने मंडलायुक्त व डीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से पूरे मामले की जांच कराकर प्रधान को दोनों अनुसूचित जाति की बस्ती सवरूपुर और रसीदाबाद में सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्देश देने की मांग की है।
गांव के त्रिभुवन प्रसाद, हरिश्चन्द्र, जयराम, कमलेश, जितेन्द्र, नागेन्द्र, सुमन, फूलमती, भोला, सुरेंद्र आदि ने बताया कि हम लोग अजमतगढ़ ब्लाक के सवरूपुर रसीदाबाद गांव के निवासी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा की बंजर भूमि गाटा संख्या 162 पर सामुदायिक शौचायल का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान ने शासन की मंशा के विपरित उक्त स्थान पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण न कराकर अपने घर के पास ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा लिया। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त जमीन जहां सामुदायिक शौचालय प्रसतावित है वहां प्रधान द्वारा पहले से ही अपनी मंडई और हैंडपंप लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर शौचालय प्रस्तावित है वहां आस-पास के सभी घरों में एक शौचालय की पर्याप्त उपलब्धता है। जबकि ग्राम की दो अनुसूचित जाति की बस्तियां सवरूपुर और रसीदाबाद में एक भी सामुदायिक शौचालय नहीं है। जिससे लोग खुले में शौच को जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment