.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के दो करीबियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित

चिन्हित 26 करीबियों की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश भी दिया गया है- प्रो0 त्रिवेणी सिंह,एसपी   

आजमगढ़ : पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के दो करीबियों पर एसपी ने शुक्रवार को गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इनके अलावा चिन्हित 26 करीबियों की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश इलाकाई थानेदारों को दिया गया है। पुलिस का शिकंजा दिनों दिन कसे जाने से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस ने अब्दुल हक ग्राम लोहरा थाना मुबारकपुर व सोनू नट ग्राम फत्तेहपुर थाना मेंहनगर की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। एसडीएम सदर रावेंद्र कुमार व सीओ सदर मोहम्मद अकमल खां ने बुधवार की देर शाम अब्दुल हक व सिकठी शाह मोहम्मदपुर गांव के असगर शेख के घर पर छापा मारा था। असगर के द्वारा ग्राम समाज की पोखरी व भीटा पर कब्जा कर बनाई गई चाहरदीवारी को जेसीबी ढहवा दिया गया था। सरकारी भूमि पर कब्जा करने व ईंट भट्ठा मजदूरों को बंधक बनाकर उनसे काम कराने के मामले में मुबारकपर पुलिस ने अब्दुल हक एवं असगर शेख के खिलाफ तीन अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया था। असगर शेख पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया था। इसी क्रम में सोनू नट के साथ ही उसके पिता जहीर के खिलाफ पशु तस्करी का मुकदमा जहानगंज थाना में पहले से दर्ज है। पुलिस ने पशु तस्करी में ही पिता-पुत्र के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस ने जहीर तो गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उसका बेटा सोनू फरार चल रहा था। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि उक्त मुकदमे में वांछित अब्दुल हक व सोनू नट के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। 26 अन्य कारीबियों की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश संबंधित थानेदारों को दे दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment