.

.

.

.
.

आजमगढ़: साइबर गैंग डी-71 का 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार

दीदारगंज पुलिस को मिली कामयाबी,  पकडे गए अपराधी से तमंचा, बाइक व एटीएम कार्ड बरामद

आजमगढ़: साइबर गैंग डी-71 का 25 हजार का इनामिया बदमाश मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इसके पास से तमंचा, बाइक, दो दूसरे व्यक्ति का एटीएम कार्ड व 430 रुपये बरामद किया है। पकड़ा गया साइबर अपराधी दूसरे के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से पैसा उड़ाता था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। वहीं एक अन्य साइबर अपराधी मौके से भाग निकला।
गोपनीय सूचना के आधार पर दीदारगंज पुलिस मंगलवार की सुबह वांछित अभियुक्तों की तलाश में चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, दो एटीएम कार्ड, 430 रुपये व एक बाइक बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकुर राम निवासी सिसवारा थाना दीदारगंज बताया। तहकीकात करने पर पता चला कि अंकुर शातिर साइबर अपराधी है और महराजगंज में इसके खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। इतना ही नहीं यह जिले में साइबर अपराधियों के पंजीकृत गैंग डी-71 का सक्रिय सदस्य है। इस गैंग का मुखिया नवीन कुमार है। आजमगढ़ जिले के साथ ही आसपास के जनपदों में भी इसने एटीएम बदल कर और क्लोनिंग कर दूसरों के खातों से पैसा उड़ाए हैं। पूछताछ में बताया कि उसका गैंग एटीएम मशीनों के पास रेकी करता है। भोले-भाले लोगों को मदद के नाम पर प्रभाव में लेकर उनके एटीएम का डाटा अपने पास रखे कार्ड रीडर की सहायता से चोरी कर लेते हैं। बाद में लैपटाप व राइटर डिवाइस के माध्यम से एटीएम का क्लोन तैयार लेते हैं। यह सब उपकरण गोविंद राजभर निवासी सुरहन कोटिया थाना दीदारगंज के पास मौजूद है। अंकुर की गिरफ्तारी के वक्त गोविंद भी मौजूद था लेकिन वह भाग निकलने में सफल रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment