.

.

.

.
.

आजमगढ़ : : एचटी करेंट की चपेट में आया ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार भट्ठा मजदूर जिन्दा जल गया

शहर कोतवाली क्षेत्र के बवाली मोड़-करतालपुर बाईपास मार्ग स्थित कोलघाट के समीप हुआ दर्दनाक हादसा 

आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के बवाली मोड़-करतालपुर बाईपास मार्ग स्थित कोलघाट के समीप बुधवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आते ही ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार मजदूर करेंट से बुरी तरह झुलस गया और उसकी वहीँ मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक के साथ अन्य मजदूर मौके से भाग निकले। बवाली मोड़-करतालपुर बाई पास मार्ग पर एक एजेंसी पर ये भट्ठा मजदूर ट्रैक्टर-ट्राली पर ईट का टुकड़ा लादकर बुधवार की दोपहर को लगभग दो बजे गिराने के लिए आए थे। लोगों का कहना है कि उक्त एजेंसी के सामने से होकर गए 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार पहले से ही काफी नीचे तक लटक रहा था। ट्राली पर बैठा मजदूर जैसे ही 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आया तभी वह अचानक आग का शोला बन गया। उक्त मजदूर की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मजदूर के आग का शोला बनते ही ट्रैक्टर चालक व अन्य मजदूर मौके से भाग निकले। ट्रैक्टर का अगला एक टायर भी जल गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शाम तक पहचान नहीं हो सकी थी। मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल केके गुप्त ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोलघाट गांव के लोगों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग के कर्मियों को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि काफी अर्से से हाईटेंशन बिजली का तार नीचे लटक रहा था। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन कर्मचारी 10-15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि जाड़े के मौसम में भी इसी स्थान पर एक बस चालक की भी करेंट से झुलस कर मौत हो चुकी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment