.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मंदिर से लूटी गई 06 बेशकीमती मूर्तियां व असलहे बरामद, 06 गिरफ्तार


पुलिस टीम को 50 हजार रुपये पुरस्कार और डीजीपी का प्रशंसा पत्र मिलेगा- एसपी

मुबारकपुर कस्बा स्थित राम-जानकी मंदिर में 25 मई की रात पुजारी को बंधक बना कर हुई थी लूट

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना व स्वाट टीम टीम ने बुधवार की सुबह गूजरपार पुल के समीप मुठभेड़ के दौरान एक महिला समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर दो माह पूर्व मंदिर से लूटी गई छह बेशकीमती मूर्तियां, वस्त्र, तमंचा आदि बरामद किया। मुबारकपुर कस्बा स्थित राम-जानकी मंदिर में 25 मई की रात सशस्त्र बदमाशों ने पुजारी को असलहा सटाकर बंधक बना लिया था और उसके बाद देवी-देवताओं की छह प्राचीन बेशकीमती मूर्तियों के साथ सोने के आभूषण, चांदी के सिंहासन आदि लूट ले गए थे। इस संबंध में मंदिर के पुजारी जयंत तिवारी निवासी ग्राम मिट्ठापुर थाना जीयनपुर की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। मुबारकपुर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र, सब इंस्पेक्टर कमल नयन दुबे व स्वाट की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह गूजरपार पुल के समीप से मुठभेड़ के दौरान महिला समेत छह बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सौरभ गुप्त उर्फ पांचू निवासी कप्तानगंज चौक, अनिल सोनकर ग्राम जमीलपुर थाना महराजगंज, सूरज गुप्त कस्बा कप्तानगंज, रविद्र निषाद ग्राम बड़सरा आयमा थाना कप्तानगंज, परमजीत चौहान ग्राम भलुवाई थाना बिलरियागंज, रीता सोनकर पत्नी रामजनम ग्राम नूरपुर बुतात थाना मुबारकपुर के निवासी हैं। फरार बदमाशों में विपिन मौर्य ग्राम बनकटा थाना तहबरपुर, पिटू वर्मा निवासी पुरानी बाजार कप्तानगंज, राजेंद्र निषाद ग्राम खीरी डीहा थाना कप्तानगंज की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि उक्त बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने मंदिर से लूटी गई राधा, कृष्ण, बलराम, राम, जानकी समेत छह प्राचीन बेशकीमती मूर्तियों के अलावा श्रृंगार के कपड़े, दो तमंचा व कारतूस बरामद किया। एसपी ने कहा कि पुलिस टीम को 50 हजार रुपये के पुरस्कार के साथ ही डीजीपी ने उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।  एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद बताया कि महराजगंज क्षेत्र के जमीलपुर निवासी अनिल सोनकर का ननिहाल मुबारकपुर क्षेत्र के नूरपुर बुतात गांव में ननिहाल स्थित है। उसे मुबारकपुर क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी। उसे जानकारी थी कि मुबारकपुर स्थित राम-जानकी मंदिर में प्राचीन अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां स्थापित है। उसने अपने साथियों को बताया कि उक्त मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपये में है और मूर्ति में पॉवर भी है, चावल पास में आते ही मूर्ति उसे अपने तरफ खींचती है। साथियों को विश्वास दिलाने के लिए उसने अपनी मामी रीता देवी को घटना से दो दिन पूर्व उक्त मूर्तियों का पॉवर चेक करने के लिए भेजा। उसकी मामी ने आकर बताया कि उक्त मूर्तियां अपनी ओर चावल खींच रहीं हैं, उसमें पॉवर है। इसके बाद सभी ने मिलकर मूर्ति लूटने की योजना बनाई। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment