.

.

.

.
.

आजमगढ़: एलआइसी एजेंट का तमसा किनारे मिला शव,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

अहरौला क्षेत्र के नरसिंहपुर गौरी का पुरा गांव के समीप स्थित नदी के किनारे मिला शव 

02  दिन पहले मृतक के साथ मारपीट की भी खबरें, परिजनों ने 08 आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी

आजमगढ़: अहरौला क्षेत्र के नरसिंहपुर गौरी का पुरा गांव के समीप स्थित नदी के किनारे शुक्रवार की सुबह एक दिन पूर्व लापता व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्वजनों ने साजिश के तहत हत्या किये जाने की आशंका जताई है। मृतक के पुत्र ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
नरसिंहपुर गौरी का पुरा गांव निवासी सुरेश विश्वकर्मा (45) एलआइसी के अभिकर्ता थे। स्वजनों का कहना है कि बुधवार की रात लगभग आठ बजे वह कटवा गांव में एक व्यक्ति के घर बीमा की किश्त लेने के लिए गए थे। बताया जा रहा है की कटवा गांव के कुछ ग्रामीणों ने चोर कहकर सुरेश की पिटाई कर दी और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सुरेश को घर भेज दिया, जबकि उसकी पिटाई करने व वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार की दोपहर लगभग सवा एक बजे सुरेश के मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसके बाद वे घर से निकल गए। देर शाम तक वापस नहीं आए तो स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सुरेश की तलाश शुरू कर दी। स्वजन का कहना है कि सुरेश के मोबाइल पर रिंग जा रही थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। शुक्रवार की सुबह गांव से लगभग एक किमी दूर स्थित नदी के किनारे सुरेश का लोगों ने शव पड़ा देख परिजन के साथ ही पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर अहरौला थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय, सीओ बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी निशा का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। बड़े बेटे पवन विश्वकर्मा ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment