.

.

.

.
.

आजमगढ़ : जारी है प्रोफेसर का ऑपरेशन क्लीन,अलग-अलग स्थानों से पांच बदमाश गिरफ्तार

रानी की सराय,मुबारकपुर व बिलरियागंज पुलिस ने पकड़ा,चोरी की 04 बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद हुए 

आजमगढ़ : ऑपरेशन क्लीन के तहत एसपी प्रो० त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एकतरफ जहाँ टॉप -10 अपराधियों की शामत आ गई है वहीँ पुलिस अब किसी भी अपराधी को ढील देने को तैयार नहीं है।  रानी की सराय, मुबारकपुर व बिलरियागंज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया। रानी की सराय इंस्पेक्टर रामायण सिंह ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर आंवक बाजार के समीप से दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में मंजीत चौहान ग्राम मोलनापुर व मोहम्मद हारिश ग्राम कोटिला थाना रानी की सराय के निवासी हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद बाइक को गिरफ्तार बदमाशों ने गुरुवार की शाम को कोटिला बाजार से अहमद अली ग्राम कोइलारी बुजुर्ग थाना रानी की सराय निवासी की चोरी की थी। बिलरियागंज थाना के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव ने नसीरपुर चौराहा के समीप से एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया बदमाश विपुल यादव ग्राम दाऊदपुर थाना जीयनपुर का निवासी है। मुबारकपुर थाना के सब इंस्पेक्टर कमल नरायन दूबे ने शुक्रवार की सुबह समौधी का पुरा मोहल्ला में वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उक्त बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में विशाल निवासी ग्राम सियरही थाना दोहरीघाट जिला मऊ, रिजवान ग्राम इस्लामपुरा नई बस्ती थाना मुबारकपुर के निवासी हैं। फरार बदमाश विपुल भी ग्राम सियरही थाना दोहरीघाट जिला मऊ का निवासी है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद बाइक मुबारकपुर क्षेत्र के गूजरपार गांव निवासी राम समुझ यादव की है जिसे बदमाशों ने आठ जुलाई को चुराई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment