.

.

.

.
.

18 , 19 जुलाई को विशेष सफाई अभियान हेतु नोडल अधिकारी नामित हुए

कूड़ों की उठान , समुचित सफाई न किये जाने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं- डीएम

शहर के सभी वार्डों में सफाई  का निरीक्षण करेंगे नोडल अधिकारी

आजमगढ़ 17 जुलाई -- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया हैं कि कोविड -19 कोरोना वायरस , संचारी रोग ए.ई.एस. जे.ई.एस. एवं मलेरिया आदि संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु नगरों में सफाई हेतु दिनांक 10, 11, 12 को विशेष सफाई अभियान शासन स्तर से चलाया गया । इसके अतिरिक्त उसी कम में 13 , 14 , 15 को सफाई अभियान चलाये जाने के पश्चात भी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में कूड़ों की उठान , समुचित सफाई व्यवस्था न किये जाने की निरंतर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं , जिसको सुदृढ़ किये जाने की दृष्टि से नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में दिनांक 18 , 19 जुलाई को विशेष सफाई अभियान चलाये जाने की दृष्टि से अनुसार नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है ।
उन्होंने बताया हैं कि नरौली, सिविल लाइन, हरबंशपुर हेतु मुख्य विकास अधिकारी, गुलामी का पूरा, मुकेरीगंज, आराजी बाग हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी, मातवरगंज, एलवल, रैदोपुर हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पाण्डेय बाजार, बदरका, गुरूटोला, हीरापट्टी हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला परिषद आजमगढ़, सिधारी पूर्वी, सिधारी पश्चिमी, मड़या हेतु सचिव विकास प्राधिकरण आजमगढ़, सीताराम, पहाडपुर, जालन्धरी हेतु परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, सर्फूद्दीनपुर, कटरा, आफिसगंज हेतु डीसी मनरेगा, बाजबहादुर, फरासटोला, सदावर्ती हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी की तैनाती नोडल अधिकारी के रूप में की गई हैl
जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त तैनात अधिकारीगण प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक औचक निरीक्षण करते हुए अपने तैनाती वाले क्षेत्र में यथा आवश्यक सफाई कराये जाने का निर्देश देते हुए समुचित सफाई व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करेंगे एवं सफाई के सम्बन्ध में अपनी सुस्पष्ट आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे । जनपद के समस्त उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले निकायों में दिनांक 19 एवं 20 जुलाई को विशेष सफाई अभियान चलाये जाने हेतु अधिकारियों की आकस्मिक निरीक्षण किये जाने हेतु अपने स्तर से तैनाती करते हुए समुचित सफाई व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करेंगे । प्रतिदिन निकायों में करायी गयी सफाई की अपनी सुस्पष्ट आख्या जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment