.

.

.

.
.

शुरू हुआ दूसरा वीकेंड लॉकडाउन, डीएम ने आमजन से सहयोग की अपील की


बहुत जरूरी ना हो तो घर में ही रहें, नही तो कटेगा चालान, हर चौराहे व तिराहे पर पुलिस तैनात

आजमगढ़। अगर आपके पास घर से निकलने की कोई ठोस वजह नहीं है तो घर में ही रहने में भलाई है। क्योंकि सड़कों पर पुलिस पूरी मुस्तैद है। बिना कारण अगर आप घर से बाहर निकले तो आपका चालन कट सकता है। क्योंकि जनपद में सोमवार सुबह पांच बजे तक के लिए संपूर्ण लाक डाउन चल रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक के लिए लाक डाउन घोषित किया गया है। शुक्रवार रात 10 बजे से लाक डाउन शुरू हो गया है। शहर के हर तिराहे और चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है। प्रशासन की ओर से लाक डाउन को सफल बनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकारियों को भी भ्रमण कर इसका जायजा लेने का निर्देेश जारी किया गया है। डीएम राजेश कुमार ने जनपद के लोगों से कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आपकी भलाई के लिए ही इसे लागू किया है। इसलिए लाक डाउन के नियमों का पालन करना ही सबके लिए हितकर है। अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं है तो वह घर से बाहर न निकले। इस दौरान फल, दूध, सब्जी और दवा की दुकानों को छोड़कर सारी दुकानें बंद रहेंगे। अगर कोई दुकान खुलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रात के समय सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने लोगों से लाक डाउन में सहयोग करने की अपील की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment