.

.

.

.
.

नोटिस के बाद भी खाद्यान्न उठान में नही हुआ सुधार, अब ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी

डिप्टी आरएमओ ने ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए आरएफसी को लिखा पत्र

ठेकेदारों की घोर लापरवाही से जिले में प्रभावित हो रही हैं खाद्यान वितरण योजनाएं - जिला खाद्य विपणन अधिकारी

आजमगढ़ 21 जुलाई-- जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरपी पटेल ने बताया है कि इस माह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह अगस्त, 2020 के आवंटन के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह जुलाई 2020 हेतु आवंटित खाद्यान्न का उठान दिनांक 20 जुलाई 2020 तक पूर्ण किया जाना था। परन्तु मैसर्स जयबजरंग ट्रान्सपोर्ट द्वारा खाद्यान्न के उठान मे बिल्कुल भी रूचि नही ली गयी और घोर शिथिलिता एवं लापरवाही बरती गयी, जिसके कारण केन्द्र पल्हनी, रानी की सराय, मुबारकपुर एवं तरवां के उठान की स्थिति अत्यधिक दयनीय है। श्री हरिमोहन राय द्वारा खाद्यान्न के उठान मे बिल्कुल भी रूचि नही ली गयी और घोर शिथिलिता एवं लापरवाही बरती गयी जिसके कारण केन्द्र जहॉनागंज के उठान की स्थिति अत्यधिक दयनीय है। श्री रंगमाल सिंह यादव द्वारा खाद्यान्न के उठान मे बिल्कुल भी रूचि नही ली गयी और घोर शिथिलिता एवं लापरवाही बरती गयी, जिसके कारण केन्द्र बूढ़नपुर, अतरौलिया, बिलरियागंज, हरैया, एवं मेहनगर के उठान की स्थिति अत्यधिक दयनीय है। श्री भीमसेन यादव द्वारा खाद्यान्न के उठान मे बिल्कुल भी रूचि नही ली गयी और घोर शिथिलिता एवं लापरवाही बरती गयी जिसके कारण केन्द्र जीयनपुर, पवई, सरायमीर, मुहम्मदपुर एवं ठेकमा के उठान की स्थिति अत्यधिक दयनीय है। श्री विजेन्द्र सिंह द्वारा खाद्यान्न के उठान मे बिल्कुल भी रूचि नही ली गयी और घोर शिथिलिता एवं लापरवाही बरती गयी जिसके कारण केन्द्र लालगंज, तहबरपुर, महराजगंज, फूलपुर एवं मार्टिनगंज के उठान की स्थिति अत्यधिक दयनीय है।
उपरोक्त सभी ट्रान्सपोर्ट को प्रेषण प्रभारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा उपरोक्त समस्त ट्रान्सपोर्ट को समस्त पंजीकृत वाहनों को लगाते हुए तेजी से खाद्यान्न उठान कराने के निर्देश दिये गये, परन्तु ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न उठान मे अत्यन्त ही शिथिलिता एवं लापरवाही बरती गयी।
उपरोक्त विवरण से स्पष्ट है, कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा निरन्तर निर्देशित करने और प्रत्येक सम्भंव प्रयास के बाद भी उपरोक्त सभी ट्रान्सपोर्ट द्वारा कोविड-19 महामारी के समय मे खाद्यान्न उठान जैसे राष्ट्रहित के महत्वपूर्ण कार्य मे घोर शिथिलिता एवं लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसे महत्वपूर्ण योजना के खाद्यान्न का उठान समय से नही हो सका, जिसके कारण उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध नही कराया जा पा रहा है जिसके कारण लाभार्थियो के खाद्यान्न से वंचित होने की सम्भावना है।
अतः बाध्यात्मक स्थिति में खाद्यान्न उठान मे घोर लापरवाही एवं शिथिलिता बरतने के दृष्टिगत मे0जयबजरंग ट्रान्सपोर्ट आजमगढ़, श्री हरिमोहन राय, श्री रंगमाल सिंह यादव, श्री भीमसेन यादव तथा श्री विजेन्द्र सिंह के विरूद्व कठोर कार्यवाही किये जाने की प्रबल संस्तुति की गयी है। डिप्टी आरएमओ ने ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए आरएफसी को पत्र लिखा है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment