.

.

.

.
.

जिला अस्पताल में आई True NAT मशीन, अब जल्दी ही जिले में ही हो जाएगी की कोरोना की जांच

मशीन के जरिये 01 से 02 घंटो में नतीजा मिल सकता है, सप्ताह भर के अंदर शुरू होगी प्रक्रिया 

दो दिन पहले ही जिला क्षय रोग विभाग के अधीन यह मशीन शासन ने भेज दी है 

आजमगढ़ : दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमितों पर नियंत्रण में विशेषज्ञों की सलाह यही है की ज्यादा से ज्यादा जांच की जाय। अब तक जिले में इसकी कोई व्यवस्था सुविधा नहीं थी, जिसके कारण कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में रिपोर्ट्स लंबित रहने से खासी दिक्कत आती थी। सैंपल लेने के बाद कई कई दिनों तक ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोविड 19 के लिए जिस पीसीआर टेस्ट के लिए केजीएमयू, बीएचयू व अब गोरखपुर की लैब पर निर्भर रहना पड़ता है जल्द ही जिला अस्पताल में वही जांच हो जाएगी। जिला अस्पताल में इसके लिए जरूरी ट्रू नाट (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट) मशीन पहुंच चुकी है। एक हफ्ते में यहां जांच शुरू होने की संभावना है। इस मशीन से कोरोना के रैपिड टेस्ट होंगे। जो निगेटिव आएंगे उन्हें मान लिया जाएगा और जो सैंपल पॉजिटिव आएंगे, उनके रिपीट सैंपल कंफर्मेशन के लिए आगे की लैब में भेजेंगे। अगर वहां से भी पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उसे पॉजिटिव माना जाएगा। इस मशीन के जरिये 01 से 02 घंटो में नतीजा मिल सकता है।
दो दिन पहले ही जिला क्षय रोग विभाग के अधीन यह मशीन शासन ने भेज दी। इस मशीन के लिए दिल्ली में पहले ही लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब संबंधित कंपनी के इंजीनियर एक दो दिन में आकर इसका इंस्टालेशन जिला अस्पताल में कर देंगे। इसके बाद कोरोना की जांच जिला अस्पताल में ही हो जाया करेगी। परेवज अख्तर, जिला क्षय रोग अधिकारी ने मीडिया को बताया की मशीन आ चुकी है, टेस्ट किट भी मिल गई है। प्रशिक्षण भी हो चुका है। संबंधित कंपनी के इंजीनियर जल्द आकर इसका इंस्टालेशन कर देंगे। मेरा मानना है कि एक हफ्ते के अंदर जिला अस्पताल में ही कोरोना की जांच होना शुरू हो जाएगी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment