.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर शहर में एक निजी अस्पताल सील


सील हुए अस्पताल परिसर को को पूरी तरह सैनिटाइज़ कराया गया

चिकित्सकों समेत सभी स्टाफ के होम क्वारंटाइन किया गया, भर्ती सभी मरीजों को रेफर किया गया

आजमगढ़ : शहर के ब्रम्हस्थान स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद हरकत में आए प्रशासन ने पूरे अस्पताल को सील करा दिया है। सील हुए अस्पताल परिसर को को पूरी तरह सैनिटाइज़ भी कराया गया। कोरोना पॉजिटिव को राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर भेजने के साथ उसमें भर्ती सभी मरीजों को रेफर कर दिया गया। ओपीडी में मिले मरीजों को भी होम क्वारंटाइन की सलाह देकर घर भेज दिया गया। उधर अस्पताल के चिकित्सकों समेत सभी स्टाफ के होम क्वारंटाइन हो जाने और अस्पताल को अचानक बंद कर सामान्य भर्ती मरीजों को रेफर करने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई। हालांकि प्रशासन ने बताया की ओपीडी के मरीजों को घर पर रह कर इलाज करने को कहा गया वहीँ गंभीर मरीजों को उनके क्षेत्र से सम्बन्धित सरकारी चिकित्सालयों में रेफेर किया गया है।  अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि दरअसल मरीज कहीं बाहर से आया था और तबीयत खराब होने पर एक अन्य अस्पताल में दिखाने गया। वहां लक्षण दिखने पर सैंपल लेकर उसे रेफर किया गया तो वह पहली जून की शाम को हमारे यहां आ गया। चूंकि उसने खुद के बारे में कोई जानकारी नहीं दी इसलिए भर्ती कर लिया गया। मंगलवार की शाम उसी ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी तो तत्काल उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment