.

.

.

.
.

आजमगढ़: कुल 125 कोरोना पाजीटिव, 100 एक्टिव केस,22 डिस्चार्ज हो चुके हैं, 03 की मौत


पिछले 24 घंटे में 05 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है -जिलाधिकारी 


आजमगढ़: पिछले 36 घंटे में पांच कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है। डीएम राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक कुल 125 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। जिसमें वर्तमान समय में 100 एक्टिव केस हैं। जिला मंडलीय चिकित्सालय के सीनियर चिकित्सक सहित कुल नौ संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद मंगलवार को ही डिस्चार्ज कर दिया गया। इस प्रकार 22 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि नेतपुर जहानागंज, अतरौलिया व बरदह ठेकमा सहित तीन कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जिनकी रिपोर्ट बाद में कोरोना संक्रमित आई है। नए पांच संक्रमित मरीजों में बेरमा विशंभरपुर लालगंज, सिंहपुर सरैया पल्हना, राजेपुर भीरा लालगंज, माहल व मेंहनगर क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि कुल 133 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पिछले 24 घंटे में 05 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अभी भी 789  जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि एल-1 एवं एल-3 अस्पताल में भर्ती सीएचसी मेंहनाजपुर के फार्मासिस्ट एवं एंबुलेंस चालक, लैब टेक्नीशियन सहित 65 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का द्वितीय सैंपल जांच के लिए गोरखपुर लैब में भेजा गया है। वर्तमान में 100  कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज हैं। जिसमें से लगभग आधे मरीज को एल-1 अस्पताल (महामृत्यंज डेंटल कॉलेज, इटौरा) में भर्ती कराया गया है। शेष मरीजों को एल-3 अस्पताल (पीजीआइ चक्रपानपुर) में आइसोलेट किया गया है। दो मरीजों को एल-1 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। डीएम ने बताया कि कुल 34 क्वारंटाइन सेंटर हैं। जिसमें 267 व्यक्ति रुके हुए हैं। सभी में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था संचालित है। 13 फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में 203 व्यक्ति, छह इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में 33 व्यक्ति एवं 15 आश्रय स्थलों में 31 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment