.

.

.

.
.

प्रवासी मजदूरों के आने के बाद प्रशासन व पुलिस के लापरवाही के कारण संक्रमण बढ़ रहा - सपा

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल प्रवासी मजदूरों, गरीबों, किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिला

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जनपद के प्रवासी मजदूरों, गरीबों, किसानों की समस्याओं को लेकर नवागत जिलाधिकारी से मिला। समाजवादी पार्टी ने अवगत कराया कि प्रवासी मजदूरों के आने के बाद प्रशासन व पुलिस के लापरवाही के कारण संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जो लोग बाहर से आये उनको समुचित तरीके से क्वांरटीन नहीं किया गया। भोजन आदि की व्यवस्था न होने के कारण घरों, गाॅवों में रहने लगे। तमाम ऐसे लोग हैं जिनके पास एक पैसा भी नहीं। जिसके कारण वह आवश्यक वस्तु व दवा आदि ले पाने में असमर्थ है। उनकी आर्थिक मद्द की जाय। गरीबों, मजदूरों को रोजगार देने के अवसर प्रदान कराया जाय। बरसात का समय आ गया है। तालाबों व पोखरों से सम्बन्धित नालों की सफाई नहीं हुई तथा तहसील सगड़ी के तमाम गाॅव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। यदि समय से ध्यान नहीं दिया गया तो कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है और सामुदायिक रूप ले सकता है।
जनपद में पुलिस उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व गरीब का सत्तापक्ष के इशारे पर मुकदमे लिखे जा रहे हैं। जिसके माध्यम से नाजायज कार्यवाही हो रही है। तहसीलों व ब्लाकों के कर्मचारियों द्वारा जनता की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। जिससे विवाद बढ़ रहे हैं। राजस्व व पुलिस की टीम द्वारा विवादित मसलों को हल कराया जाय।
प्रतिनिधिमण्डल में निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद रामाकांत यादव, बलिहारी बाबू, विधायक डाॅ0संग्राम सिंह यादव, एम0एल0सी0राकेश यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, जयराम सिंह पटेल, अखिलेश यादव उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment