.

.

.

.
.

आजमगढ़: सिधारी पश्चिमी में और नरौली का सोनकर बस्ती क्षेत्र बना कन्टेनमेंट जोन

नरौली की सोनकर बस्ती का एक बुजुर्ग फल विक्रेता निकला था कोरोना पॉजिटिव 

इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी - डीएम 

आजमगढ़: पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद तहसीलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर तीन और कंटेनमेंटन जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। कांट्रैक्ट ट्रेसिग, चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम व कालेजों में क्वारंटाइन किया जाना है। इसका आकलन संबंधित व्यक्ति के लक्षण, कंफर्म केस व उनके संपर्क की स्थिति और यात्रा इतिहास के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 जून की रात और 21 जून को जिले में कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया गया है। इसमें नगर पालिका परिषद अंतर्गत नरौली मोहल्ला की सोनकर बस्ती, मोहल्ला हजारी बाग, सिधारी पश्चिमी, तहसील सदर के राजस्व ग्राम ऊंजी की अनुसूचित जाति बस्ती का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। बताया कि इन क्षेत्रों के अंदर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति से संबंधित हो। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment