.

.

.

.
.

आजमगढ़: सैनिटाइजेशन कार्य हेतु 22 जून को बंद रहेगा जिला न्यायालय

सिधारी के खैरातपुर में रहने वाले अधिवक्ता कोरोना पाॅजिटिव निकले थे

आजमगढ़: सिधारी थाना के खैरातपुर में किराए के मकान में  रहने वाले दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव आई थी। जिला अस्पताल के ट्रू-नाॅट मशीन से आई जांच रिपोर्ट के बाद उन्हें एल-1 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। प्रभारी जिला जज एवं एडीजे प्रथम लालता प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 की जारी गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल के अनुसार जिस स्थल एवं कार्य क्षेत्र से व्यक्ति या मरीज संक्रमित जाए जाते हैं। उसके 24 से 28 घंटे के लिए बंद रखते हुए 24 घंटे में दो बार सैनिटाइज कराना आवश्यक होता है। इसलिए उच्च न्यायालय के आदेश और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री के पत्र को संज्ञान में लेते हुए दो बार सैनिटाइज कराने के लिए 22 जून को जनपद न्यायालय बंद रहेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment