.

.

.

.
.

आजमगढ़ : अब जिले में 55 हो गए कन्टेनमेंट जोन,सिधारी क्षेत्र का एक इलाका भी सील हुआ

आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं को छोड़ कर कन्टेनमेंट क्षेत्र में कोई भी आवागमन नहीं होगा - राजेश कुमार,डीएम 

आजमगढ़ 06 जून-- आजमगढ़ : डीएम राजेश कुमार ने बताया कि नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब तक कुल 50 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। जिसमें प्रोटोकाल का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने बताया कि दिनॉक 05 जून 2020 को जनपद में में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल्स की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम भानीपुर पवई, तहसील फूलपुर में 03 व्यक्ति, 2-राजस्व ग्राम अहियाई, तहसील निजामाबाद में 02 व्यक्ति, 3-राजस्व ग्राम अरारा, तहसील मार्टीनगंज, 4-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जीयनपुर का आवासीय परिसर, तहसील सगड़ी, 5-राजस्व ग्राम भरौली, तहसील बूढ़नपुर, 6-राजस्व ग्राम इटैली, तहसील लालगंज, 7-मोहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, तहसील सदर में 01-01 व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-राजस्व ग्राम भानीपुर पवई, तहसील फूलपुर, 2-राजस्व ग्राम अहियाई, तहसील निजामाबाद का सम्पूर्ण क्षेत्र, 3- मजरा अरारा खास, राजस्व ग्राम अरारा, तहसील मार्टीनगंज, 4-आवासीय परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जीयनपुर, तहसील सगड़ी, 5-शीतला माता का पुरवा, राजस्व ग्राम भरौली, तहसील बूढ़नपुर, 6-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम इटैली, तहसील लालगंज, 7-सिधारी चौराहे से हाइडिल चैराहे तक, मोहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, तहसील सदर का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा। पूर्व में 48 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जा चुके हैं, अब इस प्रकार कुल 55 कन्टेनमेंट जोन हो चुके हैं।
इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। सांस की बिमारी सर्दी, बुखार  या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment