आज लोग जागरूक होने का दावा करते हैं मगर सच तो यह है कि हमसें अधिक जागरूक हमारे पूर्वज ही थे जिन्होंने बाग़ बगीचे लगाए - डा0 शुभनाथ प्रसाद, अधिशासी अधिकारी
आजमगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी व अधिशासी अधिकारी डा0 शुभनाथ प्रसाद ने शहर के कुंवर सिंह उद्यान के साथ अन्य हिस्सों में 101 पौध रोपें। साथ ही शहर के आम आदमी से अपेक्षा किया कि वह प्रति वर्ष कम से कम एक पौध जरूर रोपें जिससे इस शहर को देश का सबसे हरा-भरा शहर बनाया जा सके। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मनुष्य के जीवन में पौधों का विशेष महत्व होता है। यह पौधे वृक्ष बनकर जहां हमें छाया देते हैं वहीं पर आक्सीजन देकर जीवन देने का काम करते हैं। इसके साथ ही इन वृक्षों के सूख जाने के बाद भी हम फर्नीचर आदि में इनका उपयोग करते हैं साथ ही वृक्ष हमें फल और तरह-तरह की जीवन रक्षक औषधियां मुहैय्या कराते हैं। अधिशासी अधिकारी डा0 शुभनाथ प्रसाद ने कहाकि हम 21वीें सदी के लोग अपने आपको जागरूक होने का दावा करते हैं मगर सच तो यह है कि हमसें अधिक जागरूक हमारे पूर्वज ही थे। उन्होंने जगह-जगह बाग बगीचे व पौध लगाये। हमनें तो बेहरमी के साथ इन वृक्षों को काटने का काम किया है यही वजह है कि हम आक्सीजन की कमी की वजह से तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। आज हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम प्रति वर्ष कम से कम एक पौध जरूर लगायेंगे और अपने देश को फिर से हरा भरा बनायेंगे। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में दिनेश राय, ओंमकार पटेल, राजू सिंह, सौरभ सिंह, महेन्द्र यादव, नेसार खान आदि लोग रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment