.

.

.

.
.

आजमगढ़: लगातार जारी है नगर पालिका का कोरोना पर जागरूकता फ़ैलाने का मुहिम

ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का प्रयोग करने , सेनेटाईजर व साबुन का इस्तेमाल करने का आग्रह किया जा रहा है

सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी संस्थान भी सेनेटाजईज किये जा रहे हैं 

आजमगढ़: जन जागरूकता से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। यही वजह है कि नगर पालिका प्रशासन कोरोना से बचाव के लिये आम आदमी को जागरूक करने के अपने मुहिम में लगातार जुटा हुआ है। इस अभियान के तहत जब से भारत मे कोरोना का कहर हुआ तभी से शहर को लगातार युद्ध स्तर पर कर्मचारियों को लगा कर साफ-सुथरा रखा जा रहा है तथा शहर के गली मुहल्लों व मकानों को सेनेटाईज किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी संस्थान भी सेनेटाजईज किये जा रहे हैं। कई दिनों से लगातार कोरोना से सुरक्षा के लिये ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। शुक्रवार को इस अभियान में आटो सहित कई वाहनों को लगा दिया गया। इन वाहनों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का लगातार प्रयोग करने तथा सेनेटाईजर व साबुन का इस्तेमाल करने का आग्रह किया जा रहा है साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बेवजह बाहर न निकले। परिवार के वृद्धजनों व बच्चों को बाहर निकलने से पूरी तरह बचने की बात कही जा रही है। पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहा कि जागरूकता की वजह से ही हमारे शहर ने काफी हद तक कोरोना पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहाकि अब वह दिन दूर नहीं है कि जब हम कोरोना से पूरी तरह से मुक्त होंगे। साथ ही जनजागरूकता की वजह से ही हम अब अपने शहर में कोरोना को पैर नहीं पसारने देंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment