.

.

.

.
.

राहुल गाँधी का जन्मदिन न मनाते हुए कांग्रेस ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रक्तदान किया

 
सैनिकों ने देश के लिए कुर्बानी दी है,हम उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे-प्रवीण कुमार सिंह, अध्यक्ष  

आजमगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में चीन के सैनिकों के बर्बरतापूर्ण हमले में शहीद 20 भारतीय वीर जवानों की शहादत पर 2 मिनट का मौन रख कर कांग्रेसजनो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान के लिये ईश्वर से प्रार्थना की । इस घड़ी में शहीदों के परिवारजनों को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया 19 जून को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी ने अपना जन्मदिन न मनाने की अपील की है कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत ब्लड बैंक जाकर ब्लड डोनेट किया। हमे आज के दिन अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के निर्देश पर उनके स्वयं के जन्मदिन न मनाने के फैसले का सम्मान करते हुए आज इस वैश्विक आपदा में चाइना द्वारा की गई नीच हरकत के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर यह संदेश देना है हम भारत के लोग शहीद सैनिकों की शहादत का सम्मान करते हैं। उनका जीवन इस देश के लिए कुर्बान हुआ है हम उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे ।देश का प्रत्येक नागरिक सैनिक के साथ खड़ा है । इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद से समस्त ब्लॉकों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस नेता तेज बहादुर यादव, पुनीत राय, राजन सिंह, काजी अकील रहमान, वसीम, नरेंद्र चौहान, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, रवि शंकर पांडे, अंशुमाली राय आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment