.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शहर की कई सडकों को बेहतर बनाने में जुट गई है नगर पालिका

लॉक डाउन की वजह से रुका था कार्य, जल्द ही शहर की गली मुहल्लों के जर्जर रास्ते बेहतरीन हो जायेंगे - श्रीमती शीला श्रीवास्तव, पालिकाध्यक्ष 
आजमगढ़ : शहर की कई जर्जर सडकों के निर्माण का कार्य शुरू करते हुए नगर पालिका प्रशासन ने दावा किया की शहर में विकास की गंगा बहनी शुरू हो गयी है।  क्रमबद्ध तरीके से होने वाले इस विकास के पहले चरण में बदहाल मार्ग दुरूस्त किये जायेंगे। इसके बाद पालिका प्रशासन अन्य कार्यो पर हाथ लगायेगा। इन दिनों शहर के गली मुहल्लों के मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गये थे। बरसात शुरू हो जाने की वजह से लोगों की समस्यायें और भी अधिक हो गयी हैं। ऐसे में तमाम लोगों ने अपने समस्याओं की ओर पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने समस्याग्रस्त समस्त नागरिकों से कहाकि वह सभी लोगों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझ सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले से इस बात से अवगत थी कि बरसात होने पर लोगों को तमाम परेशानियों से रूबरू होना होगा। यही वजह है कि लाॅक डाउन के पहले ही उन्होंने शहर के सभी क्षतिग्रस्त मार्गो को बेहतर बनाने के लिये धन आवंटित करा लिया था और निविदा प्रकाशित हो चुकी थी। यह अलग बात है कि लाॅक डाउन हो जाने की वजह से उस पर कार्य नहीं हो पाया। अब जबकि लाॅक डाउन खत्म हो चुका है तो आम जन की समस्यायें दूर करने की दिशा में पहल तेज हो गयी है। जल्द ही शहर की गली मुहल्लों के जर्जर रास्ते बेहतरीन हो जायेंगे। फिलहाल जन प्रमुख पालिका मार्गो की बदहाली दूर होने जा रही है उनमें, हथियापुर से दलालघाट रोड, आवास विकास कालोनी से हर्रा की चुंगी मार्ग, हर्रा की चुंगी मार्ग से मुकेरीगंज, शनिदेव मन्दिर मार्ग, मिशन अस्पताल की रोड व डीएम आवास के बगल की रोड शामिल है। इसके साथ ही दलालघाट से आजाद पार्क रोड व दलालघाट से पुरानी कोतवाली रोड की बदहाली दूर करने के लिये प्रक्रियायें शुरू कर दी गयी हैं। जल्द ही टेण्डर प्रकाशित करके इस पर भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा। पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहाकि वह तो चाहते थे कि पालिका के सभी मार्ग चमचमाने लगे। यह अलग बात है कि कोरोना वायरस के वजह से शासन स्तर से पालिका के बजट में कटौती कर दी गयी है जिसकी वजह से वह चाह कर भी कई मार्गो की बदहाली दूर नहीं कर पा रहे हैं। शीघ्र ही वह शासन में प्रयास करके बजट मंगवायेंगे और मनमुताबिक विकास कार्य कर सकेंगे। श्री श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि नगरवासियों ने जिस भरोसे के साथ उनको शहर की जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर हमेंशा खरे उतरेंगे और शहर में विकास की गंगा ऐसी बहती नजर आयेंगी कि किसी को कोई शिकायत नहीं होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment