.

.

.

.
.

आजमगढ़:होमगार्डस ने डीएम को ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री से लंबित वेतन देने की मांग रखी

पांच माह से ड्यूटी भत्ता न मिलने के कारण होमगार्ड्स जवान व उनके परिवार भूखमरी के शिकार हो रहे है- एसोसिएशन 

आजमगढ़: तीन सूत्री मांगों को लेकर उप्र होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा कर होमगार्डो के लंबित वेतन दिलाने की मांग उठायी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक ने कहा कि होमगार्डस जवानों की उपेक्षा किया जा रहा है जो एसोसिएशन को कतई बर्दाश्त नहीं है जबकि होमगार्डस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदैव शासन-प्रशासन के साथ खड़ा नजर आता है। ऐसे में संगठन ने मांग किया कि होमगार्ड्स जवान पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कोरोना जैसी महामारी में भी ड्यूटी करते रहे, पांच माह (1-1-2020) ड्यूटी भत्ता न मिलने के कारण होमगार्ड्स जवान व उनके परिवार भूखमरी के शिकार हो रहे है, कुम्भ मेला प्रयागराज 2019 में आजमगढ़ से लगभग 700 जवान ड्यूटी किये आजतक ड्यूटी का पैसा नहीं मिल पाया। इसके अलावा एसोसिएशन ने तीसरे बिन्दु में आरोप लगाया है कि होमगार्ड्स मुख्यालय के डिप्टी कमाण्डेंट जनरल द्वारा वाट्सअप के माध्यम से बताया कि बजट आ गया है लेकिन विभागीय अधिकारियों की शिथिलता की शिथिलता के कारण आज तक कुम्भमेला का पैसा नहीं मिला। ज्ञापन सौंपने वालों में लालबहादर पाठक, राजेश शुक्ला, मर्यादा यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment