.

.

.

.
.

आजमगढ़ : भूमि विवाद में दो स्थानों पर हुआ संघर्ष ,दो दर्जन लोग हुए घायल

रानी की सराय व सरायमीर थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ

आजमगढ़ : रानी की सराय व सरायमीर थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ। एक स्थान पर मारपीट के दौरान फायरिग भी हुई, लेकिन पुलिस ने इंकार किया है। संघर्ष में दो दर्जन लोग घायल हो गए। रानी की सराय क्षेत्र के शाह कुंदनपुर गांव निवासी सत्येंद्र यादव व हरिकेश यादव के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार की रात लगभग आठ बजे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान लाठी-डंडा से मारपीट होने लगी। आरोप है की संघर्ष के दौरान एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिग भी की गयी। फायरिग व मारपीट से गांव में अफरा-तफरी मच गयी। दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर अपना प्राथमिक इलाज कराया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ने फायरिग की बात से इंकार किया। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र यादव की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 14 लोगों और दूसरे पक्ष के हरिकेश की तहरीर पर सात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीँ दूसरी तरफ सरायमीर थाना क्षेत्र के चकिया इब्राहिमपुर गांव में सुबह दस बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी से मारपीट हुई, पथराव भी हुआ। इसमें दोनों पक्षों से 16 लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से छह तथा दूसरे पक्ष की ओर से 11 लोगों का अस्पताल में प्राथमिक इलाज हुआ। दोनों पक्षों के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर दे दी है। घायलों में सीतापति और शशिकला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। थाना प्रभारी सरायमीर अनिल सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया इब्राहिमपुर में कैलाश और शिवपूजन के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। आबादी की भूमि को लेकर मारपीट हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment