.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शहर का मोहल्ला कोट किला कंटेनमेंट जोन बना, कुल 69 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं

कोट किला मोहल्ला निवासी संक्रमित हुए युवक ने निजी अस्पताल में कराई थी डायलिसिस ,24 घंटे के लिए सील हुआ केंद्र 

आजमगढ़ : शहर के कोट किला मोहल्ला के वार्ड बाजबहादुर निवासी जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उसका आपरेशन से पूर्व शहर के निजी अस्पताल में डायलिसिस चल रही थी। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि निजी अस्पताल के डायलिसिस सेंटर को सैनिटाइज कराने के साथ ही 24 घंटे के लिए सील करा दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुंबई से आया युवक गुर्दा रोग से पीड़ति है जिसका आपरेशन शहर के एक निजी अस्पताल में कराया जाना था लेकिन चिकित्सक की सलाह पर कोरोना की जांच निजी लैब के माध्यम से कराई गई, जो पॉजिटिव आई। वहीँ डीएम राजेश कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के निर्धारण के संबंध में दी गई व्यवस्था के अनुसार अब कुल 69 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। सभी मोहल्ला, मजरा व गांवों को सील करा दिया गया है। इन क्षेत्रों के अंदर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति से संबंधित हो।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। समय -समय पर किराना सामग्री, दूध और सब्जी की आपूर्ति कराई जाएगी। शहर के मोहल्ला कोट किला वार्ड बाजबहादुर का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। राजस्व ग्राम जाफरपुर, राजस्व ग्राम बागबहार फूलपुर और पुलिस चौकी रसीदगंज के आस-पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम सेमरा, तहबरपुर एवं मजरा जोलबरिया उचहुंआ, मेंहनगर को भी सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा, जिसमें कांट्रैक्ट ट्रेसिग, चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम व संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी और कड़े नियंत्रण लागू किए जाएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment