महीनो से फरार चल रहे इनामी वांछित ने सीएम के कार्यक्रम में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठा न्यायालय में सरेंडर कर दिया
दूसरा आरोपित भी एक सप्ताह पूर्व कोर्ट में हाजिर हो गया था
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बे में चार माह पूर्व हुए दूल्हा हत्याकांड के 50 हजार रुपये के इनामी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं दूसरा आरोपित भी एक सप्ताह पूर्व कोर्ट में हाजिर हो गया था। गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की तीन टीमें असफल साबित हुईं।
मेंहनगर क्षेत्र के सिंहपुर बाजार निवासी सुमित गुप्त की बरात चार फरवरी की रात लालगंज कस्बा में पहुंची थी। सुमित अपनी भाभी के साथ कार में बैठा था कि उसी दौरान बाइक से आए दो युवकों ने सुमित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुमित की भाभी अंजली की तहरीर पर पुलिस ने कटघर लालगंज निवासी अमित सोनकर उर्फ मुलायम व उसके साथी शाह कमर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। एसपी ने आरोपित हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की थीं। उधर भरी बरात में दूल्हे की हत्या की घटना की गूँज लखनऊ तक पंहुची थी और जब मुख्यमंत्री ने भी इस घटना की जब मानीटरिग शुरू की तो पुलिस के आलाधिकारियों के होश उड़ गए थे। आनन-फानन में फरार मुख्य आरोपित अमित सोनकर उर्फ मुलायम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई लोगों की धर पकड़ किया लेकिन दोनों मुख्य हत्यारोपी तक नहीं पंहुच सकी। सोमवार को एक तरफ जहां जिले में मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस की सारी फोर्स उनकी सुरक्षा में लगी थी, वहीं दूल्हा हत्याकांड के मुख्य आरोपित व 50 हजार के इनामी अमित सोनकर उर्फ मुलायम ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हत्याकांड के दूसरा आरोपित शाह कमर भी एक सप्ताह पूर्व उसी कोर्ट में हाजिर हो गया था।
 
                            आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ...  आजमगढ़ , मऊ , बलिया  की  ताज़ा ख़बरें।
                          
 
 
 
Blogger Comment
Facebook Comment