.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बढ़ी संख्या, अब जिले में कुल 62 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं

कंटेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी और कड़े नियंत्रण लागू किए जाएंगे- राजेश कुमार, डीएम 

आजमगढ़ : डीएम राजेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन विस्तारित किए जाने के संबंध में कतिपय गतिविधियां सशर्त अनुमन्य की गई हैं। आठ जून को राजस्व ग्राम एकडंगी सरवनपुर, तहसील बूढ़नपुर और देवारा खास राजा सगड़ी में एक-एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसलिए कंटेनमेंट जोन के निर्धारण के संबंध में दी गई व्यवस्था के अनुसार मजरा ब्राह्मण बस्ती, राजस्व ग्राम एकडंगी सरवनपुर और मजरा बगहवा, राजस्व ग्राम देवारा खास राजा का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा। इस प्रकार अब कुल 62 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमें कांट्रैक्ट ट्रेसिग, चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम व संस्थागत क्वारंटाइन किया जाना। कंटेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी और कड़े नियंत्रण लागू किए जाएंगे। इन क्षेत्रों के अंदर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूíत से सम्बंधित हो। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment