.

.

.

.
.

आजमगढ़ : फोरलेन बनेगा शहर के नरौली से भंवरनाथ तक का बाईपास मार्ग,भेजा गया प्रस्ताव

भंवरनाथ के आगे एनएच 228 से जोड़ने की यह नई प्रस्तावित सड़क कई संभावनाएं लेकर आएगी - विजय सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

आजमगढ़ : शहर के नरौली से भंवरनाथ तक का बाईपास मार्ग फोरलेन बनाया जाएगा। करीब साढ़े पांच किमी के बाईपास का निर्माण फिर से होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही सारी प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इससे शहर में एंट्री करते समय जाम की समस्या सामने नहीं आएगी। विभाग का मानना है कि पर्यटन के लिए जिले में अपार संभावनाएं हैं। पर्यटक ज्यादा से ज्यादा जिले में आएं, इसके लिए उन्हें हर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में नरौली से भंवरनाथ तक सड़क की चौड़ाई कम है। यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण ने विभाग फोरलेन बनाने की योजना बनाई है। इस मार्ग को एनएच 228 से जोड़ा जाएगा। इस पर कुल 55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। विजय सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी ने बताया की एनएच 228 से जोड़ने की यह नई प्रस्तावित सड़क कई संभावनाएं लेकर आएगी। इससे आवागमन तो सुगम होगा ही, साथ ही छोटे-बड़े व्यापार का एक नया क्षेत्र विकसित होगा। इस सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment