.

.

.

.
.

आजमगढ़ : घरों में घुसा नाली का पानी,बागेश्वर नगर मोहल्ले के लोग पालिका कार्यालय पहुंचे

अधिशासी अधिकारी डा. शुभनाथ प्रसाद को ज्ञापन सौंप गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की

आजमगढ़ : बारिश से पहले ही कई मोहल्लों के लोग जलजमाव से परेशान हो गए हैं। हल्की सी बारिश होने पर ही बागेश्वर नगर मोहल्ले में नाली ओवरफ्लो होने से गंदा पानी गली के अलावा घरों में पहुंचने लगा तो समस्या ज्यादा बढ़ गई। लोगों को आवागमन में भी परेशान हो रही है। वाहन सवार किसी तरह आ-जा रहे हैं लेकिन पैदल चलने वालों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सभासद से शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को बागेश्वर नगर मोहल्ले के लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी डा. शुभनाथ प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। मोहल्ले वासियों का कहना था कि नाली क्षतिग्रस्त है, जिससे नाली का पूरा पानी सड़क पर आ गया है। इतना ही नहीं जिनके घरों के चौखट थोड़ी नीचे है उनके घरों में पानी घुस जा रहा है। ऐसे में घर में रहना भी दुश्वार हो गया है। मामले को संज्ञान में लते हुए ईओ ने ओवरफ्लो नाली के पानी को पंपसेट से निकालने व समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने वालों में रामपलट, रमाकांत विश्वकर्मा, अनुराग शर्मा, लालचंद यादव, ओंकार नाथ मिश्रा, गीता मिश्रा, पारस नाथ शर्मा, कविता सैनी आदि शामिल थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment