.

.

.

.
.

आजमगढ़: अनलॉक-1 की शर्तों की जांच को होटल, रेस्टोरेंट और मॉल पंहुचा प्रशासन

कई होटल व मिठाई की दुकानों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था, दी गई नोटिस 

आजमगढ़: अनलॉक-1 में कुछ शर्तों के साथ होटल, रेस्टोरेंट और मॉल खुल गए हैं। शासन द्वारा निर्धारित नियमों का प्रतिष्ठानों में कितना अनुपालन हो रहा है, इसे देखने के लिए शनिवार को पूरा प्रशासनिक अमला उतर गया। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों में थर्मल स्कैनर नहीं मिले। कई होटल व मिठाई की दुकानों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। होटल व रेस्टोरेंट कर्मी हेड कवर व मास्क नहीं लगाए थे। इस पर नोटिस जारी किया गया। तीन दिन के अंदर निर्धारित व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई तो संबंधित प्रतिष्ठान का लाइसेंस निरस्त करते हुए बंद करा दिया जाएगा। एसडीएम सदर रावेंद्र सिंह, सीओ सिटी इलामारन जी के अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण किया। एफएसडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय ने बताया कि शहर के सिविल लाइन स्थित पद्मालय स्वीट्स, रेलवे स्टेशन रोड जिदल स्वीट्स में थर्मल स्कैनर नहीं था, बसंत बहार स्वीट्स रेस्टोरेंट में कर्मचारी हेड कवर नहीं लगाए थे। होटल दीप कांटीनेंटल रोडवेज में शारीरिक दूरी का अनुपालन करते नहीं पाया गया। होटल महाराजा मड़या, मनभावन स्वीट्स करतारपुर बाईपास और राधा रेस्टोरेंट गोरखपुर-भंवरनाथ मार्ग में कर्मचारी हेड कवर व मास्क लगाए नहीं मिले, जबकि होटल गोल्डेन फार्चून में व्यवस्था सही मिली। मुबारकपुर में भी एफएसडीए का चेकिग अभियान चला। कार्रवाई में आरसी यादव, हरेंद्र, अंकित कुमार सिंह शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment