.

.

.

.
.

आजमगढ़: ट्रू कॉलर पर एसपी का नाम और फोटो लगा कर रहा था एसपी के नाम पर ठगी

भाजपा नेता को फोन कर दो हजार रुपये की मांग करना युवक को मंहगा पड़ गया,सलाखों के पीछे पंहुचा 

आजमगढ़: साईबर कॉप के नाम से मशहूर एसपी त्रिवेणी सिंह के नाम पर एक युवक लोगों से रुपये ऐंठ रहा था। अपने मोबाइल के ट्रू-कॉलर पर जिले के एसपी का नाम और फोटो लगाई थी। इसके चलते लोग गच्चा खा रहे थे, और साहब से नजदीकी बढ़ाने के लिए फोन करने वाले की हर मांग पूरी कर रहे थे। इस प्रकार की जालसाजी करके एक युवक बीते कई महिनों से रुपये वसूल रहा था। सोमवार की रात को एक भाजपा नेता को फोन कर दो हजार रुपये की मांग करना युवक को मंहगा पड़ गया। मंगलवार को सलाखों के पीछे पहुंच गया। अब यह जांच की जा रही की युवक एसपी के नाम पर कितने रुपये की ठगी कर चुका है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलरिया की चुंगी निवासी शुभम उपाध्याय बीए फाइनल का छात्र है। उसे रुपये कमाने की सूझी तो जिले के पुलिस कप्तान त्रिवेणी सिंह के नाम का सहारा लिया। उनकी फोटो लगाकर अपने मोबाइल के ट्रू कॉलर के अकाउंट लॉगिन पर एसपी आजमगढ़ अंकित कर दिया। उसके बाद फोन कर लोगों पर रौब गांठने लगा। कइयों से रुपये की डिमांड भी कर डाली। सोमवार की रात भाजपा के एक नेता को भी फोन करके दो हजार रुपये की डिमांड की। ट्रू कॉलर पर एसपी आजमगढ़ लिखा उभरा, नेता जी के मोबाइल फोन स्क्रीन पर एसपी को फोटो लगा देख भाजपा नेता भी सकते में आ गए। उन्होंने दूसंरे दिन एसपी से मुलाकात कर शिकायत की। एसपी ने उस नंबर पर डायल किया, जिससे फोन आया था। ट्रू कॉलर पर अपना फोटो एवं एसपी आजमगढ़ लिखा देख वह अवाक रह गए। सच का पता चलने पर साइबर सेल से जांच करायी तो मामला सही पाया गया। साइबर सेल की मदद से शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त जालसाज युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल फोन एवं सिम भी बरामद हो गया। शहर कोतवाल केके गुप्त ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। यह पड़ताल किया जा रहा कि उसने कितने लोगों से रुपये वसूले हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment