जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इन दोनों के सम्पर्क में आये लोगों को आइसोलेट कर सैंपलिंग किया
जिले से राजस्थान लौटे एक व्यापारी और अमेठी में तैनात एक पुलिस कर्मी वहां पंहुच निकले कोरोना पॉजिटिव
आजमगढ़ : यह अजब संयोग ही है की दो मामलों में अपना जिला एक बार फिर कोरोना की दस्तक से बच गया जब जिले में कुछ दिन रह कर कर वापस गए दो लोग अपने गंतव्य पर पॉजिटिव निकल गये। हालांकि जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इन दोनों के सम्पर्क में आये लोगों को आइसोलेट कर सैंपलिंग कर लिया है। पहले मामले में शहर के एक गेस्ट हाउस में फंसे एक व्यापारी जब अपने प्रांत राजस्थान वापस पंहुचे तो वहां वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन ने यहाँ उनके निकट सम्पर्क में आये 03 लोगों को आइसोलेट कर उनकी सैंपलिंग करा दी है। दूसरे मामले में मेहनगर थाना क्षेत्र के एक ग्रामसभा निवासी व अमेठी में तैनात एक हेड कांस्टेबल अप्रैल माह में छुट्टी पर घर वापस आये थे और 06 दिनों पूर्व ही वापस ड्यूटी पर गए थे और वहां वो कोरोना पॉजिटिव मिले। शासन की सूचना पर डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को कांस्टेबल के गांव भेजा। कोरोना संक्रमित स्वजनों, दोस्त और आसपास के लोगों सहित कुल 29 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। सभी का सैंपल लेकर होम क्वारंटाइन का नोटिस भेजा गया है। हेड कांस्टेबल के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया गया है। यह व्यक्ति अवकाश समाप्त होने पर पांच मई को अमेठी के लिए अपने छोटे भाई व दोस्त पड़ोसी गांव निवासी व्यक्ति के साथ रवाना हुआ। अमेठी पहुंचने पर उनको क्वारंटाइन कराया गया। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकले । सीओ लालगंज अजय कुमार, थाना मेंहनगर के इंस्पेक्टर स्वतंत्र देव सिंह ,प्रभारी चिकित्सा धिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद व क्षेत्रीय लेखपाल रतन कुमार उसके घर पहुंचे। पूछताछ के बाद उसके संपर्क में आए 29 लोगों को एंबुलेंस जिला अस्पताल भेजा गया। अब दोनों गांवों के लोग दशहतजदा हैं और दोनों परिवारों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment