.

.

.

.
.

आजमगढ़ :कण्ट्रोल रूम में आ रही अत्यधिक कॉल को देखते हुए 03 अतिरिक्त नंबर लगाए गए

आजमगढ़ आने या अन्य  प्रदेशों को जाने हेतु वेबसाइट jansunwai.up.nic.in पर भी पंजीकरण करा सकते हैं 

आजमगढ़ 12 मई-- कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु जनपद आजमगढ़ में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में जन समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्व में दो टेलीफोन नम्बर क्रमशः 05462-220220 व 9454417172 लगाये गये थे, किन्तु अत्यधिक फोन काल्स की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन अतिरिक्त टेलीफोन नम्बरों को लगा दिया गया है, जो क्रमशः 05462-246039, 05462-247184 व 05462-246619 है।
प्रभारी अधिकारी कण्ट्रोल रूम मधुसूदन दूबे द्वारा बताया गया कि किसी भी समस्या के निराकरण हेतु उक्त टेलीफोन नम्बरों पर 24ग7 (किसी भी समय) फोन करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
प्रदेश से बाहर फंसे हुए नागरिकों को आमजगढ़ आने हेतु अथवा आजमगढ़ से अन्य प्रदेशों को जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनायी गयी वेबसाइट jansunwai.up.nic.in पर पंजीकरण कराया जा सकता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment