.

.

.

.
.

आजमगढ़ : लुधियाना और चंडीगढ़ से आजमगढ़ पहुंचे 2827 प्रवासी श्रमिक

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर कलर सिग्नलिंग कार्य के चलते सरायमीर स्टेशन पर रोकी जा रही हैं ट्रेनें 

एक ट्रेन देर रात मुंबई के निकट पनवेल से सरायमीर स्टेशन पर पहुंचेगी

सरायमीर: आजमगढ़ : आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर कलर सिग्नलिंग का कार्य शुरू हो गया है। वहीं पड़ोसी जनपद आजमगढ़ आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अपने यहां लेने को तैयार नहीं है। इसके चलते श्रमिकों लेकर आने वाली स्पेशल ट्रेनों को सोमवार से सरायमीर स्टेशन पर ही रोका जा रहा है। यहां सभी की जांच कराने के पश्चात शेल्टर होम भेज कर क्वारंटीन कराया जा रहा है। सोमवार की शाम तक दो ट्रेन सरायमीर स्टेशन पर पहुंची थी जिससे लगभग 2827 श्रमिक पहुंचे थे। वहीं एक ट्रेन देर रात तक मुंबई के निकट पनवेल से पहुंचने की सूचना है। सरायमीर स्टेशन पर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन लुधियाना से सुबह 6.40 बजे पहुंची। इस ट्रेन से कुल 1333 प्रवासी श्रमिक पहुंचे। एडीएम वित्त राजस्व गुरू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस ट्रेन से जिले के 1252 और 81 श्रमिक अन्य जनपदों के है। सभी की स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की गई। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 72 सदस्यी टीम लगाई हुआ था। दो शिफ्टों में यह टीम ड्यूटी करेगी। प्रवासी श्रमिकों की जांच के बाद उन्हें नाश्ता और खाना आदि उपलब्ध कराया गया और फिर रोडवेज के बसों से उनके तहसील मुख्यालयों पर बनाए गए शेल्टर रूम में भेज कर दो दिनों के लिए क्वारंटीन करा दिया गया। दूसरी ट्रेन चंडीगढ़ से दिन में डेढ़ बजे पहुंची। इस ट्रेन से भी लगभग 1494 सौ श्रमिक सरायमीर स्टेशन पर पहुंचे। इनकी की जांच की गई और जांच के बाद सभी को शेल्टर रूम पर भेज कर क्वारंटीन करा दिया गया। एडीएम ने बताया कि एक ट्रेन देर रात साढ़े नौ बजे तक मुंबई के निकट पनवेल से सरायमीर स्टेशन पर पहुंचेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment