.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सरायमीर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

तमंचा, चोरी की  दो लाख नकदी सहित एक लाख से अधिक के चोरी के जेवर बरामद

सरायमीर : आजमगढ़ : क्षेत्र के राजापुर सिकरौर बाग में सोमवार को पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा, चोरी के दो लाख नकदी सहित एक लाख से अधिक के चोरी के जेवर बरामद किया गया। आस-पास के क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर हुई चोरी की घटनाए पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी।
सरायमीर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाठक, रामकृषण सिंह, कमलाकांत वर्मा आशुतोष मिश्र हमराहियों के साथ राजपुर सिकरौर बाग की घेरा- बंदी कर दी। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में चार शातिर चारों को पकड़ लिया। घटना का खुलासा करते हुए सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार महताब उर्फ घूरहू पुत्र शब्बीर, मो. आतिफ पुत्र शकील, मुन्ना पुत्र लाल देव व अरमान पुत्र शकील राजापुर सिकरौर गांव के निवासी हैं । इनके पास से एक तमंचा, चोरी के दो लाख नगद, सोने की एक अंगूठी, कान का झाला, चांदी के 22 पायल, आठ बिछुआ, एक अंगूठी व एक कड़ा सहित अन्य सामान बारामद किए गए । क्षेत्र में हुई पांच चोरी के मामलों में इनकी तलाश थी। सीओं ने कहा कि शतिर चोरों के पकड़े जाने से क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment