.

.

.

.
.

आजमगढ़ :कलाकारों ने मौन रख कर सरकार से मांगी आर्थिक मदद

कोविड-19 के चलते देश के हर विधा के कलाकारों की हालत दयनीय हो गयी है- रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा 

आजमगढ़ : ऑल इंडिया थिएटर कौंसिल के आवाहन पर  देश भर के अब्यवसायिक कलाकारों ने मंगलवार को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर अपने अपने घरों में मौन रहकर भारत सरकार से सभी कलाकारों के आर्थिक मदद के लिए प्रदर्शन किया। इसी क्रम में आज़मगढ़ में भी संघटन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने भी जनपद के कलाकारों के साथ मौन प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 के चलते देश के हर विधा के कलाकारों की हालत दयनीय हो गयी है। पिछले 50 दिनों से सभी काम बंद है। जो पैसे थे वो खर्च हो गए। देश मे सभी के किसी भी आयोजन में कलाकारों को सभी आगे रखते है। लेकिन इस आपदा की घड़ी में किसी ने भी व्यावसायिक कलाकारों की सुधि नही ली। इतना ही नही नमस्ते ट्रम्प के लिए जिन लोक कलाकारों को एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल और रास्ते भर स्वागत में खड़ा किया गया, उनकी भी सरकार को याद नही आई। सरकार या संस्कृति विभाग सभी कलाकारों के प्रति उदासीन है। सरकार के आर्थिक पैकेज में कही भी कलाकारों का जिक्र नही। आखिर हम कलाकार किस श्रेणी में है। कलाकारों के अनुदान रुके है।नुक्कड़ नाटकों के पेमेंट रुके है। आने वाले दिनों में किसी कार्यक्रम के आसार नही है।ऐसे में देश के लाखों साथी कलाकार भुखमरी के मुहाने पे है। हम सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है कि हमारी भी मदद करे। आज के सांकेतिक प्रदर्शन में मनोज यादव,शशि सोनकर, साह आलम सावरिया, अरुण सिंह, गुड्डू राय, अमरजीत विश्वकर्मा, रवि चौरसिया, सुनील मौर्य, कमलेश सोनकर, काजल सिंह, शिवांगी सिंह, करिश्मा सिंह, नेहा वर्मा,आकाश गोंड राजू कुमार , ज्ञानेश कुमार , मोनू कुमार सहित जनपद के कलाकार शामिल थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment