.

.

.

.
.

मण्डलायुक्त के निर्देश पर ग्राम पंचायतों के कार्यों के टेण्डर प्रकाशन की जाॅंच करेगी टीम

अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में मण्डलीय जाॅंच समिति का गठन किया गया,एक सप्ताह में देंगे रिपोर्ट  

आज़मगढ़ 18 मई -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने जनपद की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए ग्राम प्रधानों की तरफ से उपलब्ध करायी गई कार्य योजनाओं के टेण्डर प्रकाशन कराये जाने में की जा रही अनियमितताओं की जाॅंच कराये जाने हेतु मण्डलीय जाॅंच समिति का गठन करते हुए जाॅंच समिति को एक सप्ताह के अन्दर स्पष्ट संस्तुति के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि नगर के मुहल्ला गुरू टोला निवासी अनिल कुमार मिश्र द्वारा गत दिवस मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी के समक्ष इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि जनपद आज़मगढ़ की 1871 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए ग्राम प्रधानों की तरफ से कार्य योजना ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी को दी जाती है, जिसका टेण्डर के माध्यम से प्रकाशन सर्वाधिक पढ़े जाने वाले समाचार पत्रों में कराया जाना चाहिए, परन्तु सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा शासन/प्रशासन के दिशा निर्देशोें की अनदेखी कर अपने निहित स्वार्थ में बहुपठ्नीय समाचार पत्रों के बजाय मात्र कागजों में चल रहे ऐसे सामचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाता है, जिसके बारे में सम्बन्धित गावों की जनता के साथ ही अन्य व्यक्ति को भी जानकारी नहीं होती। शिकायतकर्ता द्वारा इस प्रक्रिया में करोड़ों के घोटाले की आशंका व्यक्त करते हुए जाॅंच कराये जाने की मांग की गयी है।
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र में इंगित की गयी शिकायत के प्रति पूरी गंभीरता दिखाते हुए ऐसे सभी मामलों की जाॅंच हेतु अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मण्डलीय जाॅंच समिति का गठन कर दिया है, जिसमें निदेशक राष्ट्रीय बचत वीएन पाण्डेय एवं जेडीसी कार्यालय के सहायक लेखाकारी अनिल कुमार राय को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने गठित समिति को निर्देशित किया है प्रार्थना पत्र में उल्लिखित तथ्यों की गहनता से जाॅंच कर रिपोर्ट स्पष्ट संस्तुति सहित एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराई जाय।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment