रेलवे से आजमगढ़ के 17409 तथा अन्य जनपद के 17048 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं
रोडवेज पर 01 मई से अब तक 1629 बसों से आये हैं 34935 प्रवासी मजदूर/यात्री
आजमगढ़ 21 मई-- कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में विभिन्न प्रदेशों/जनपदों से अब तक जनपद में 27 ट्रेनों के माध्यम से कुल 34457 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। जिसमें आजमगढ़ के 17409 है, तथा अन्य जनपद के 17048 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं।
दिनांक 20 मई 2020 को प्रातः 10ः00 बजे लुधियाना से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर कुल 1344 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं, जिसमें आजमगढ़ के 1238 तथा अन्य जनपद के 106 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। दिनांक 20 मई 2020 को रात्रि 9ः30 बजे गाजियाबाद से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर कुल 1099 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। जिसमें आजमगढ़ के 585 तथा अन्य जनपद के 514 हैं।
इसी क्रम में दिनांक 21 मई 2020 को प्रातः 2ः00 बजे एसडीआर बैंगलोर से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर कुल 1260 प्रवासी मजदूर/यात्री आये। जिसमें आजमगढ़ के 47 तथा अन्य जनपद के 1213 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। इसी के साथ ही 21 मई 2020 को प्रातः 8ः30 बजे लुधियाना से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर कुल 1309 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं, जिसमें आजमगढ़ के 1113 तथा अन्य जनपद के 196 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं।
रोडवेज पर 01 मई से अब तक 1629 बसों से आये 34935 प्रवासी मजदूर/यात्री कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में विभिन्न प्रदेशों/जनपदों से दिनांक 01 मई 2020 से अब तक जनपद में 1629 बसों के माध्यम से कुल 34935 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। दिनांक 20 मई 2020 के सायं 6ः00 बजे से आज दिनांक 21 मई 2020 के प्रातः 6ः00 बजे तक विभिन्न प्रदेशों/जनपदों से बस के माध्यम से कुल 1849 प्रवासी मजदूर/श्रमिक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर आये हैं। उक्त सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके संबंधित तहसील के शेल्टर होम में भेजा गया।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment