.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पंजाब के लुधियाना और जालंधर से लोगों को लेकर आईं दो विशेष ट्रेन



सभी प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित तहसील के शेल्टर होम में भेजा गया , 02  दिनों में कोई लक्षण नहीं मिला तो किये जायेंगे होम क्वारंटाइन - डीएम 

आजमगढ़ : रविवार को पंजाब प्रान्त के लुधियाना से 1254 प्रवासी मजदूर एवं जालन्धर से 1350 प्रवासी मजदूर रेवले स्टेशन आजमगढ़ पर पहुॅचे। लुधियाना से आने वाले प्रवासी मजदूरों में 1164 आजमगढ़ के तथा 90 अन्य जनपदों के हैं, इसी प्रकार जालन्धर से आने वाले प्रवासी मजदूरों में 1088 आजमगढ़ के तथा 262 अन्य जनपद के हैं। इसके दृष्टिगत रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पहुॅचकर आये हुए प्रवासी मजदूरों से बात-चीत की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। यात्रियों को उतारने के बाद कतारबद्ध करके उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके लिए विभाग की ओर से 14 टीमें लगी थीं और हर टीम में चार सदस्य को शामिल किया गया था। उसके बाद बसों से होम क्वारंटाइन के निर्देश के साथ उन्हें घर भेजा गया। इस दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए एक मीटर की दूरी पर गोला बनाया गया था। स्टेशन पर भीड़ न हो, इसके लिए लगातार अनाउंस किया जा रहा था कि कोई यात्री बिना कहे नीचे न उतरे। इस भारी फोर्स लगी रही। अगर कोई यात्री अपने मन से उतरने का प्रयास कर रहा था तो उसे बोगी के अंदर जाने को कहा जा रहा था। यात्रियों के मेडिकल परीक्षण के बाद बाहर जाने के लिए दो रास्ते बनाए गए थे। आधे यात्रियों को मुख्य निकास द्वार से जबकि आधे को जीआरपी थाना वाले रास्ते से निकाला जा रहा था। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। इसी के साथ ही उक्त सभी प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित तहसील के शेल्टर होम में भेजा गया है। इसके बाद शेल्टर होम में उनको दो दिन के लिए रखा जायेगा, इसके बाद तीसरे दिन उनमें सर्दी, खाॅसी, बुखार या श्वास का कोई लक्षण नही दिखायी देता है तो उनको 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन हेतु भेज दिया जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment