.

.

.

.
.

रोग प्रतिरोध क्षमता की वृद्धि हेतु जारी आयुष कवच मोबाइल एप्प डाउनलोड करवाएं प्रधानाचार्य

छात्र -छात्रों को अध्ययन हेतु आरोग्य सेतु व दीक्षा एप एवं स्वयंप्रभा चैनल की जानकारी दें शिक्षक -जिला विद्यालय निरीक्षक 

आजमगढ़ 14 मई-- जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 वीके शर्मा ने जनपद के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण को सूचित किया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत आयुष विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि आयुर्वेद एवं योग पद्धति पर आधारित स्वयं की देखभाल तथा रोग प्रतिरोध क्षमता की वृद्धि हेतु जारी आयुष कवच मोबाइल एप को प्रधानाचार्य, शिक्षक, स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से एन्ड्राॅयड मोबाइल पर डाउनलोड करवाया जाय।
शिक्षा निदेशक (मा0) एवं शासन द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रधानाचार्य, शिक्षक, स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से आरोग्य सेतु एप एन्ड्राॅयउ मोबाइल पर डाउनलोड करवाया जाय।
उन्होने बताया कि शासन द्वारा जारी दीक्षा एप पर माध्यमिक शिक्षा के सभी कक्षाओं की विषय सामग्री उपलब्ध है, प्रधानाचार्यगण अपने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को दीक्षा एप एन्ड्राॅयड मोबाइल पर डाउनलोड करवायें, जिससे छात्र-छात्राओं द्वारा अध्ययन कार्य किया जा सके। माध्यमिक विद्यालयों के जिन शिक्षकों की मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी नहीं लगी है, उनका विवरण सहित सूचना प्रधानाचार्यगण दिनांक 16 मई 2020 तक कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
शासन द्वारा स्वयंप्रभा चैनल (जियो एप, डिस टीवी एवं डीडी डिस) के माध्यम से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु अध्यापन का प्रसारण कराया जा रहा है, प्रधानाचार्यगण अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उक्त हेतु सूचित करें।
प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 शासन विडियों कान्फेसिंग द्वारा उक्त कार्य की ऑनलाइन समीक्षा की जाती है, इसलिये वास्तविक संख्या परिलक्षित हो रही है, जनपद की प्रगति बढ़ाने के लिये प्रधानाचार्यगण और शिक्षकगण से सक्रिय सहयोग अपेक्षित है।
डीआईओएस ने कहा कि समस्त प्रधानाचार्यगण उपरोक्त के अनुपालन सहित प्रारूप पर सूचना प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे तक वाट्सप गुप पर उपलब्ध करायें, ताकि संकिलित सूचना शासन को प्रेषित किया जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment