.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मारपीट के दौरान दो महिलाएं कुंए में गिरीं, संघर्ष में 06 घायल

अहरौला क्षेत्र के खजुरी गांव का है मामला, पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया

आजमगढ़ : अहरौला क्षेत्र के खजुरी गांव में राजभर व यादव पक्षों के बीच बुधवार की रात संघर्ष हो गया। मारपीट के दौरान दो महिलाएं कुंए में जा गिरीं, जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया। संघर्ष में घायल हुए छह लोगों को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। खजुरी गांव के राजभर बस्ती निवासी मनीराम बुधवार की रात लगभग नौ बजे बाजार से दवा लेकर घर आ रहे थे। रास्ते में यादव बस्ती के अनिल यादव अपने दो अन्य साथियों संग उनसे मिल गए। वहां पुराने विवाद को लेकर उनमें कहासुनी होने लगी। मनीराम ने घर आकर परिजनों को बताया। परिजन बस्ती के दर्जनों लोगों के साथ अनिल के घर पर पूछताछ के लिए पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों में लाठी डंडा से संघर्ष होने लगा। कुछ लोगों ने पथराव भी किया , जिससे भगदड़ मच गयी। अंधेरा होने के कारण अनिल के घर के पास स्थित सुखा कुएं में राजभर बस्ती की दो महिलाएं गिर गईं। पुलिस पहुंची तो सीढ़ी मंगवाकर मालती देवी (55) पत्नी शिव प्रसाद व विद्या देवी (30) पुत्री शिव प्रसाद को कुएं से बाहर निकालकर इलाज को अस्पताल भेजा। संघर्ष में दोनों पक्षों से विपिन (17), हरिलाल (19), प्रेमा देवी (45), अच्छेलाल (50), ओम प्रकाश यादव (62), राजेश (40) भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अहरौला एसओ संदीप यादव ने कहा कि तहरीर मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment