.

.

.

.
.

मुंबई से आए दो प्रवासियों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई ,15 हो गई मरीजों की संख्या

15  पॉजिटिव लोगों में से नौ ठीक हो चुके हैं, 05 एक्टिव हैं ,जबकि एक की मौत हो चुकी है

आजमगढ़ : जिले में मुंबई से आए दो प्रवासियों की कोराना जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आने के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जनपदवासियों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। उधर, अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है, जिसमें नौ ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। दिल्ली के आजादपुर मंडी से लौटा रानी की सराय के चूहड़पुर निवासी युवक की दूसरी व तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया। डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने दोनों प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि तहसील लालगंज के थाना मेहनाजपुर के बरवा गांव निवासी व्यक्ति 14 मई को मुंबई से निजी साधन से आया और सीधे सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद हास्पिटल में क्वारंटाइन हो गया। 14 मई को ही तहसील निजामाबाद के जमालपुर बेल्थरा निवासी व्यक्ति दो अन्य लोगों के साथ ट्रक से चंदवक आया। उसके बाद किसी अन्य साधन से दो-चार घंटे के लिए घर गया था। उसके बाद के शिवालिक में क्वारंटाइन हो गया था, जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके साथ थाना मेंहनगर अंतर्गत गौरा गांव और थाना रानी की सराय के दिलौरी गांव के दो अन्य प्रवासी आए थे। इन दोनों व्यक्तियों सहित इनके स्वजनों और संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर सैंपल भेजा जाएगा। संस्थान क्वारंटाइन के साथ ही सभी संबंधित गांवों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment